टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पैकेज्ड वॉटर मतलब बिसलेरी. यह नाम इतना फेमस है कि कोई भी पीने वाले पानी की बोतल लेने दुकान जाता है तो नाम बिसलेरी का ही नाम लेता है. अब यह जानिए की बिसलेरी क्यों चर्चा में है.
दरअसल बिसलेरी बनाने वाली कंपनी बेची जा रही है. इसके मालिक रमेश चौहान इसे बेच रहे हैं. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा है कि उनकी एकमात्र बेटी को इस बिजनेस में जरा भी दिलचस्पी नहीं है. इसलिए वे इस कंपनी को बेच रहे हैं. रमेश चौहान का कहना है कि 1969 में उन्होंने 4 लाख रुपए में इसे खरीदा था. वह इसे मरने नहीं देना चाहते. इसे ऐसे हाथों में सौंपना चाहते हैं जो इसे जिंदा रख सके. रमेश चौहान की उम्र 82 साल है. वे इस बात पर भावुक हो जाते हैं कि अब वह इस ब्रांड को नहीं चला सकते, क्योंकि उनके बाद इसे देखने वाला कोई होगा या नहीं,यह शंका है. इसलिए वे अपने जीते जी इसे किसी मजबूत हाथ में देना चाहते हैं.
7000 करोड़ रुपए में हुई डील
अब जानिए यह पैकेज्ड वॉटर ब्रांड बिसलेरी को खरीदने के लिए किसने अपनी ताकत लगाई. नेस्ले, रिलायंस जैसी कंपनियां इस ब्रांड को खरीदना चाहती थी. लेकिन रमेश चौहान इसे टाटा कंपनी को देना चाहते हैं. वैसे बेच तो यह किसी को भी सकते थे लेकिन उनका मानना है कि वह एक ऐसे घरआने को देना चाहते हैं, जो ईमानदार और इसे आगे बढ़ाने वाला हो. टाटा कंपनी इस मामले में सबसे विश्वसनीय कंपनी है. रमेश चौहान के अनुसार 7000 करोड रुपए में वह इस ब्रांड को टाटा कंपनी को दे रहे हैं. जल्द ही इस डील पर मुहर लग जाएगी.
4+