बांका(BANKA): कहते हैं जब प्यार होता है तो सरहदें भी मायने नहीं रखती. प्यार किसी भी सरहद का मोहताज नहीं होता और इसकी मिसाल देखने को मिली बिहार के बांका जिला के चांदन प्रखंड में, जहां एक इंग्लैंड की लड़की ने भारत आकर लुरीटांड के रहने वाले अमित से शादी की. दरअसल कहें तो ये प्रेम कहानी बिहार के छोरे और इंग्लैंड की गोरी मैडम की है. बिहार के बांका के चान्दन प्रखंड के बिरनियां पंचायत के लुरीटांड गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र अमित कुमार इंग्लैंड में इंजीनियर की नौकरी करता था. इसी क्रम में उसे इंग्लैंड की हेलेन नाम की लड़की से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष के परिवारिक सदस्य की सहमति से गुरुवार को देवघर के एक मैरिज हॉल में दोनों की शादी करा दी गई. कहते हैं
हेलन को पसंद है भारतीय संस्कृति
इंग्लैंड की हेलेन ने हिंदू रीति रिवाजों के साथ अमित के साथ विवाह किया. इस शादी की चर्चा जिले और प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है. इग्लैंड की रहने वाली हेलन को भारतीय संस्कृति बेहद पसंद है. यही वजह है कि उसने इंग्लैंड की बजाय भारत आकर शादी करने का फैसला लिया और हिंदू रीति से ही शादी की. वहीं विदेशी दुल्हन को देखने के लिए गांव में महिलायें एवं बच्चियों की भीड़ लग रही है.
4+