पटना(PATNA)- महाराष्ट्र में एनसीपी की फूट से एनडीए खेमा उत्साह से लबरेज हैं. उनके द्वारा जदयू में भी फूट के बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि बहुत ही जल्द जदयू भी एनसीपी की राह चलने वाली है, पार्टी में भगदड़ की स्थिति है, उसके नेता और कार्यकर्ता उचित मौके की तलाश में है, ज्योंही सीएम नीतीश के द्वारा राजद में जदयू के विलय की घोषणा की जायेगी, सारे विधायक भाजपा का दामन थाम लेंगे.
सुशील मोदी ने भी की जदयू में फूट की भविष्यवाणी
एनडीए खेमा से अलग-अलग नेताओं के साथ ही ठीक यही भविष्यवाणी नीतीश सरकार में कभी पूर्व डिप्टी सीएम और आजकल बिहार भाजपा में हाशिये पर ढकेल दिये जा चुके सुशील मोदी के द्वारा भी की जा रही है. सुशील मोदी ने कहा कि जिस नीतीश कुमार से मिलने के लिए जदयू विधायक और सांसदों को साल साल भर लग जाता था, आज उन्ही विधायकों से मिलने के लिए नीतीश कुमार बेचैन हैं, हर विधायक को 40-40 मिनट का समय देना पड़ रहा है. अपने विधायकों की यह चिरोरी इस बात का द्योतक है कि नीतीश कुमार जदयू में मची भगदड़ को रोकने की कवायद में जुटे हुए हैं, लेकिन काफी देर हो चुकी है. अब यह पार्टी बचने वाली नहीं है. भगदड़ को रोका नहीं जा सकता.
चिराग का दावा कई विधायक उनके सम्पर्क में
इस बीच लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी दावा किया कि जदयू के कई विधायक और सांसद उनके संपर्क में हैं. चिराग के इस दावे पर जदयू ने तंज कसते हुए कहा है कि दिन में हसीन सपने देखने से कौन रोक सकता है, लेकिन सच्चाई तो इसके उलट है, चिराग सहित कई दलों के नेता जदयू के संपर्क में हैं, उन्हे वेट करने को कहा गया है, पार्टी में विचार मंथन के बाद ही उन्हे जदयू में इंट्री की अनुमति दी जायेगी.
सुशील मोदी आज पूरा कर दें यह शुभ काम
सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि उन्हे याद रखना चाहिए कि भाजपा विधायकों की एक बड़ी फौज महागठबंधन में आने का इंतजार कर रही है. और यदि उनके दावों में कोई सच्चाई है तो आज के दिन से बेहतर दिन और क्या होगा, आज तो पूर्णिमा, भाजपा वाले तो सनातनी हिंदू हैं. वे इस शुभ दिन को ही हमारी पार्टी को तोड़ कर दिखला दें. नीरज कुमार ने कहा कि महागठबंधन की ताकत से भाजपा के अन्दर एक बेचैनी है. जो भाजपा के सामने चुनौती बिहार की सत्ता पाने की नहीं बल्कि अपना वजूद बचाने की है. इसी बेचैनी में वे इस तरह के अनाप शनाप बयान दे रहे हैं.
4+