मोतिबारी (MOTIHARI): बिहार में अपराध की घटना इस कदर बढ़ गई है कि अब अपराधी दिन के उजाले में भी घटना को अंजाम दे रहे है. मानो बिहार में हत्या, अपहरण, लूट की घटना आम हो गई है. इसी बीच आज बिहार के मोतिहारी में झपटमार गिरोह का एक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी मे झपटमार गिरोह ने आज सुबह एक व्यवसाई से घर के बाहर ही लूट की घटना को अंजाम देते हुए 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
घटनाक्रम का वीडियो आया सामने
यह घटना मोतिहारीं के चकिया थाना छेत्र के गांधी लेन मोहल्ले की है. जहां दिन के ढाई बजे के करीब यह घटना घटित हुई हैं. बताया जाता है कि व्यवसाई पप्पू कुमार मखरिया बाजार स्थित एसबीआई बैंक के साखा से व्यवसाय के लिए पांच लाख रुपए निकाल कर घर पहुचे थे. जैसे ही उन्होंने अपना बाइक का डिक्की खोल रूपयों से भरा थैला बाहर निकाला. तभी बाइक सवार आरोपी उनके हाथ से पैसे से भरा थैली लेकर वहां से भाग निकले. जिसके बाद पप्पू कुमार ने भाग कर बाइक सवार आरोपियों का पीछा किया. लेकिन आरोपी भागने मे सफल रहे. लेकिन घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में यह घटना रिकोर्ट हो गई. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
वही घटना की जानकारी मिलने पर चकिया पुलिस मौके पर पहुचे मामले की जाच में जुट गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटगए है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि बाइक सवार आरोपी बैंक से ही पप्पू कुमार का पीछा कर रहे है. लेकिन जैसे ही उन्हें मौका मिला आरोपी पैसे लेकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस जल्द ही आऱोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. बहरहाल इस घटना के बाद अब लोग अपने मोहल्ले में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.
4+