टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत की टेनिस सनसनी कही जाने वाली सानिया मिर्जा का कैरियर दुबई चैंपियनशिप के दौरान खत्म हो गया. दुबई चैंपियनशिप के पहले राउंड में ही बाहर हो गईं. उन्होंने यहां पर अपने कैरियर का अंतिम मुकाबला खेला. WTA दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप के पहले राउंड में ही सानिया और उनकी जोड़ीदार मेडिसन कीज को सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा है.
इस जोड़ी को वेरनोकिया कुर्देमेंटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने 4-6,06 से हराया. जैसा कि आपको पता है कि सानिया मिर्जा ने हाल ही में टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान किया था. इस प्रकार उनके प्रोफेशनल करियर का यह अंतिम मुकाबला था.
6 बार डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता
मालूम हो कि सानिया मिर्जा भारत की सबसे सफल लॉन टेनिस प्लेयर रही है. 2009 में सानिया मिर्जा ने पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता था. महेश भूपति के साथ उनकी जोड़ी ने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मिक्स डबल खिताब जीता फ्रेंच ओपन में 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने खिताब जीता. कुल मिलाकर 2005 से लेकर अब तक सानिया मिर्जा ने 6 बार डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता है. सानिया मिर्जा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को सम्मान दिलाने में सफलता पाई. अपने सफल कैरियर पर उन्हें अपने प्रशंसकों की ओर से भविष्य के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं.
4+