टीएनपी डेस्क: अगर आप भी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने 6000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2025 तक है. उम्मीदवार ओएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत TGT कला, TGT ओडिया और TGT विज्ञान (PCM) हिंदी शिक्षक और अन्य पदों को भरा जाएगा.
टीचर की वैकेंसी का डिटेल
टीजीटी आर्ट्स-1488
टीजीटी (ओडिशा)-496
टीजीटी साइंस पीसीएम-1020
टीजीटी साइंस सीबीजेड-880
हिंदी टीचर-729
तेलुगु टीचर-6 पद
उर्दू टीचर-14
शारीरिक शिक्षक- 681
ज़रूरी योग्यता
TGT पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड किया होना चाहिए.
संस्कृत हिंदी तेलुगू संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएट 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए साथी 50 अंकों से बीएड भी पास हो.
फिजिकल टीचर- 12वीं पास होने के साथ बीपीएड या एमपीएड किया होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष रखी गई है
आवेदन शुल्क
निःशुल्क
ऐसे करें आवेदन :
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं
इसके बाद एलटीआर शिक्षक 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
फॉर्म सब्मिट करें, इसका प्रिंटआउट लेकर रखें
4+