रांची-.राजधानी रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में बापू वाटिका के सामने सत्याग्रह पर बैठे टाना भगतों ने कहा है कि आज का बड़ा सवाल राहुल गांधी की सदस्यता जाना या बचाना नहीं है, यह तो महज कानूनी लड़ाई है, जिसका समाधान न्यायालय में हो जायेगा, असली सवाल तो यह है कि हमारा देश किधर जा रहा है. सवाल हमारे जनतंत्र का है, हमारी सामाजिक विविधता के संरक्षण का है. दिल्ली में बैठा एक तानाशाह पूरे देश को हांकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी हवा अब निकल रही है.
पीएम मोदी से बड़ा झूठा कोई नहीं
पीएम नरेन्द्र मोदी को तानाशाह बताते हुए टाना भगतों ने कहा है कि मोदी से बड़ा झूठा आज देश में कोई नहीं है. वह अडाणी के साथ अपनी रिश्तों का खुलासा करें. आखिर कारण क्या है कि देश हमारा, संपत्ति हमारी और उस पर राज्य अडाणी का चल रहा है. यह सब कुछ किसके इशारे पर किया जा रहा है.
राहुल गांधी आज देश की जरुरत
टाना भगतों ने दावा किया कि राहुल गांधी आज देश की जरुरत हैं, सारा देश अब उनकी ओर देख रहा है, 2024 में उनका पीएम बनना तय है. इसकी शुरुआत कर्नाटक में विजय से होगी. 2024 में इनकी वापसी नहीं होने वाली है.
सामाजिक विविधतता की संस्कृति पर हमला
टाना भगतों ने कहा कि आज जब इस देश की अखंडता खतरे में है, हमारी सामाजिक विविधतता की संस्कृति पर हमला किया जा रहा है, लोकतंत्र की बुनियाद हिल रही है, तब उस दौर में राहुल गांधी ने देश की अखंडता को बचाने की अहम जिम्मेवारी संभाली है. यही कारण है कि आज उन्हे ममता से लेकर अरबिंद केजरीवाल का समर्थन मिल रहा है, पूरा विपक्ष उनके नेतृत्व में खड़ा है. नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि ये लोग 100 के नीचे सिमटने वाले हैं. टाना भगतों कहा कि सवाल यह भी है कि जब 2024 के लोकसभा चुनाव में इन तानाशाहों के हाथ से सत्ता निकलेगी तब इनका क्या होगा.
4+