प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन के तमिल संस्करण का चेन्नई में स्क्रीनिंग, पीएम मोदी पर नफरत की राजनीति फैला शीर्ष तक पहुंचने का आरोप 

वीसीके की ओर से मुख्यालय अंबेडकर थिडल में प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन के तमिल संस्करण की स्क्रीनिंग की गयी. इस स्क्रीनिंग समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी नीतियों पर तीखा हमला करते हुए वीसीके के संस्थापक- थोल थिरुमावलवन ने कहा कि पीएम मोदी की वैचारिकी देश के मजदूरों और गरीबों का कल्याण करने की नहीं है, उनके द्वारा कभी भी गरीबों औ मजदूरों की लड़ाई नहीं लड़ी गयी है, उनके अधिकारों की बात नहीं की गई,वह तो नफरत और हिंसा के सहारे यहां तक पहुंचें है, उनका पूरा राजनीतिक सफर हिंसा और नफरत से भरा है. उनके पास सिर्फ  हिंसा और नफरत फैलानी की ही ताकत है.

प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन के तमिल संस्करण का चेन्नई में स्क्रीनिंग, पीएम मोदी पर नफरत की राजनीति फैला शीर्ष तक पहुंचने का आरोप