टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज मेलबर्न में खेला जा रहा है. फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टक्कर है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. फाइनल के लिए दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं किया है. सेमी फाइनल के जैसे ही दोनों टीमों में समान खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में दो मुकाबले हुए हैं. इन दोनों ही मुकाबलों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी-20 की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में इंग्लैंड को और पाकिस्तान को 9 मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मुकाबला टाई और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
मेलबर्न में दोनों टीमों का रिकॉर्ड खराब
मेलबर्न ग्राउन्ड की बात करें तो इस ग्राउन्ड पर दोनों ही टीमों में से किसी को जीत नहीं मिली है. इंग्लैंड ंए इस ग्राउन्ड पर 4 टी-20 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में उसे हार मिली है. वहीं पाकिस्तान ंए 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों ही गवाए हैं.
दोनों ही टीमें दूसरी बार कप जीतने के इरादे से आज उतरने वाली हैं. पाकिस्तान ने 2009 में अपना पहला टी-20 विश्वकप जीता था. उस समय पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान थे तो वहीं इंग्लैंड ने 2010 में ये ट्रॉफी जीती थी. उस समय इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवूड थे.
इस मैच के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग 11 :
पाकिस्तान- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ.
इंग्लैंड- जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद.
4+