मोहम्मदगंज का निलंबित सरकारी बाबू निकला बिहार का महाठग! इसके कारनामा सुन माथा पकड़ लेंगे आप
.jpg)
रांची(RANCHI): झारखंड में सरकारी दफ्तर में शातिर ठग बैठे है. तभी तो झारखंड के गरीब जनता को लूटने में लगे है. सोचते है क्या पता कल नौकरी रहे ना रहे आज ही लूट लो जितना चाहो. कुछ ऐसा ही मोहम्मदगंज अंचल से कहानी सामने आई है. घूस लेते वीडियो वायरल होने वाले राजस्व कर्मचारी बिहार का शातिर है. विभागीय जांच में खुलासा हुआ की नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार में करोड़ों की ठगी के मामले में दो माह जेल भी जा चुका है. साथ ही झारखंड में फर्जी तरीके से नौकरी लिया है.
बिहार में जेल गया, झारखंड में लिया मेडिकल लीव
तो चलिए साफ साफ बताते है पूरी कहानी क्या है. मोहम्मदगंज एक अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी जिनका नाम मुकेश कुमार है. यह बिहार के आरा जिला के जगदीशपुर का रहने वाला है. झारखंड में नौकरी में रहते यह सरकारी बाबू जेल की हवा खा चुका है. पटना के बेउर जेल में दो माह रहा है. किसी मामूली मामले में नहीं बल्कि बिहार में नौकरी दिलाने के नाम पर 76 युवाओं से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा. जब इसकी गिरफ़्तारी हो गई तो झारखंड में इसने मेडिकल लीव ले लिया.
जेल से छूटने के बाद वापस नौकरी जॉइन कर लिया
इसके बाद जब बेल मिली तो वापस से पलामू पहुँच कर नौकरी जॉइन कर लिया. इस दौरान मुकेश ने झारखंड के प्रशासनिक अधिकारियों को भी धोखे में रखा. उसने जेल जाने से संबंधित कोई भी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं किया.अब इस मामले में पलामू उपायुक्त जांच के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर रहे है. जिससे ऐसे कर्मचारियों में एक डर का माहौल बन सके. आगे कोई भी गरीब को सताये नहीं और फर्जी काम करने से पहले हजार बार सोचे.
खुद भी फर्जी तरीके से लिया नौकरी
जांच में यह भी बात सामने आई है कि मुकेश ने खुद अपनी भी नौकरी फर्जी तरीके से ली है. मुकेश को जब पैसा देने वाले लोगों ने पकड़ा था तब उसने कबूल किया था की उसने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के जरिए और पैसे के दम पर खुद भी नौकरी की है. 2017 में JSSC की परीक्षा में सेटिंग के दम पर नौकरी प्राप्त कर काम कर रहा है. मुकेश पर अभी भी बेउर और बिक्रमगंज में फर्जीवाड़े का केस दर्ज है. लेकिन झारखंड में खुलेआम नौकरी कर रहा था.
और कितने मुकेश लूट रहे झारखंड को
इतना शातिर और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी झारखंड को लूटने में लगे है. शायद अगर इस अधिकारी का भी वीडियो वायरल ना होता तो ऐसे ही लोगों पर अपना हुकूम चलाता रहता और आराम में सरकारी दफ्तर में बैठ कर जनता से वसूली करता रहता. ऐसे में अब सवाल है कि मुकेश का खुलासा हो गया लेकिन और कितने ऐसे मुकेश है जो फर्जी तरीके से नौकरी लेकर सरकारी दफ्तर में बैठ कर जनता को लूटने में लगे है.
4+