सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर बोला जमकर हमला, नौजवानों की आंखों में धूल झोंकने का लगाया आरोप
![सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर बोला जमकर हमला, नौजवानों की आंखों में धूल झोंकने का लगाया आरोप](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19399/Screenshot-2022-11-03-193616.jpg)
पटना(PATNA): दिल्ली से पटना पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. दरअसल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा है, जिसको लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि जितनी भी बहाली की प्रक्रिया पूरी हुई है और सरकार आज नियुक्ति पत्र वितरण कर रही है, यह सभी बहाली एनडीए शासनकाल में ही हुआ था. आज नौजवानों की आंख में धूल झोंकने के लिए मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, लेकिन बिहार के नौजवान सब समझते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि इस सरकार ने 20 लाख सरकारी नौकरी का वादा किया था ना कि रोजगार का.
‘आरजेडी ने चुनाव में अराजकता फैलाने की कोशिश की’
वहीं 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि दोनों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी ही चुनाव जीतेंगे. मोकामा में चुनाव के दौरान हल्की झड़प को लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आरजेडी के लोग चुनाव में अराजकता फैलाने की कोशिश शुरू से ही करते हैं. आज भी जो झड़प हुई है, उसमें बिहार सरकार के मंत्री और राजद विधायक सुरेंद्र यादव चुनाव के वक्त मोकामा टाल इलाके में देखे गए. विरोध करने पर उनके लोगों ने पत्थरबाजी की है. वहीं सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर दावा किया है कि जेडीयू भले ही लाख दावे कर ले लेकिन आने वाले दिनों में जेडीयू का विलय आरजेडी में होना ही है.
4+