टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ट्विटर को लेकर इसी हफ्ते एलोन मसक ने घोषणा की थी कि ब्लू बैज पाने के लिए यूजर को हर महीने 8 USD का खर्च आएगा. मस्क के इस फैसले पर यूजर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और इस फैसले का विरोध किया. विरोध के बाद हालांकि मस्क ने अपने इस कदम का बचाव किया.
जानकारी के बाद सरकार लेगी निर्णय
ट्विटर के ब्लू बैज पर लगने वाले चार्ज को लेकर अब भारत सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है. एक सवाल के जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि उसे प्रक्रिया की जानकारी नहीं है और अभी यह स्पष्ट नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि नई सदस्यता प्रक्रिया के बारे में जानने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. अरिंदम बागची ने कहा कि हमें पेड सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है. हम इस सब्सक्रिप्शन सर्विस की रूपरेखा के आधार पर निर्णय लेंगे.
इस बीच अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि भारत में यूजर्स को ब्लू बैज के लिए 8 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा या सदस्यता शुल्क अलग होगा. Elon Musk ने कहा है कि सब्सक्रिप्शन फीस हर देश में अलग-अलग होती है.
पेड यूजर को मिलेंगे ये फीचर
फीचर्स की बात करें तो ऑल-न्यू पेड सब्सक्रिप्शन यूजर को सर्च, कमेंट्स और ट्वीट्स में प्रेफरेंस के साथ एक वेरिफाइड प्रोफाइल देगा. इसके साथ ही यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो या ऑडियो पोस्ट करने और गैर-सदस्यता वाले यूजर की तुलना में आधा विज्ञापन देखने को मिलेगा.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने जैसे ही ट्विटर को संभाला इस बात की चर्चा जोरों से शुरू हुई थी. चाहे वह छंटनी हो, बदलाव हो, अपडेट हो या आउटेज, सब कुछ इस अवधि के भीतर हुआ है. इतना ही नहीं, ब्लू टिक को पेड फीचर के रूप में पेश करने के लिए एलोन मस्क को अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. पहले, यह केवल मशहूर हस्तियों, खेल हस्तियों और अन्य हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों तक ही सीमित था.
कई देशों में ट्विटर डाउन
हाल ही में भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में ट्विटर डाउन हो गया. डाउनडेटेक्टर के अनुसार, प्लेटफॉर्म में 'लॉगिन समस्या' देखी गई है और रिपोर्ट सुबह 7 बजे बढ़ गई. डाउन-डिटेक्टिंग प्लेटफॉर्म को कुल मिलाकर लगभग 7,500 रिपोर्टें मिलीं.
4+