टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात के मोरबी पुल हादसे मामले में सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी गई है. दायर याचिका में ब्रिज हादसे की जांच के निर्देश जल्द से जल्द करने की मांग की गई है. जांच एक सेवानिवृत्त शीर्ष अदालत के न्यायाधीश की देखरेख में करने की मांग की गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गई है और 14 नवंबर को इसकी सुनवाई होगी. बता दें कि सुनवाई के बाद ही ये तय होगा कि जांच के लिए टीम का गठन होगा या नहीं.
पीएम मोदी का आज मोरबी दौरा
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल गुजरात में हैं और वो आज मोरबी का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम घटना स्थल का दौरा कर सकते हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जान सकते हैं.
9 लोगों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
बता दें कि हादसे को तीन दिन गुजर गए और पुलिस ने अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में लगी हैं. वहीं, सवाल ये भी उठ रहा है कि जब पुल की क्षमता सौ लोगों की थी तो उसमें 400 लोग कैसे सवार हो गए. टिकट ब्रिकी करने वाली कंपनी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब क्षमता 100 लोगों की थी तो उन्होंने टिकट ज्यादा क्यों बेच दिए?
लगभग 135 लोगों की गई जान, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी
बता दें कि मोरबी पुल हादसे में अभी तक लगभग 135 लोगों की जान चली गई है. वहीं, लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी कई लोग लापता हैं. जिनको खोजा जा रहा है.
4+