टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में पैसों की लेने देन के लिए काफी लंबे समय से cashless payment की बात चल रही है. इसके लिए पहले upi के रूप में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत हुई, और अब देश में डिजिटल currency की भी शुरुआत हो गई है. ई-रुपये के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आखिरकार भारत की अपनी केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) के लिए अपना पायलट कार्यक्रम शुरू कर दिया है. अब लोग digital नोट से लेन देन कर सकते हैं.
E-rupee क्या है?
e-rupee भारत का नया डिजिटल करन्सी है. जैसे लोगों के पास 100 रुपए या 500 रुपए का नोट होता है. उसी प्रकार e-rupee भी होगा. बस ये नोट कागज का ना होकर डिजिटल रूप में होगा. मतलब कि Physical नोट पर निर्भरता अब कम हो जाएगी.
e-rupee से फायदा?
ई-रूपी क्योंकि डिजिटल करन्सी हिय, इस चलते इसकी मॉनिट्रिंग आसान होगी. पैसा कहां है, सरकार को इसका पता होगा. इससे transaction cost कम होगा. साथ ही में नोट छपने पर जो कहरच सरकार को आता है, वह भी बचेगा. इसके साथ ही कमर्शियल बैंकों पर निर्भरता भी कम होगी.
e-rupee कैसे मिलेगा?
e-rupee के लिए आरबीआई एप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही पहले की जानकारी के आधार पर बात करें तो आम मोबाईल फोन में भी e-rupee काम करेगा. इसके लिए sms या QR code के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा. आप अपने बैंक से भी जमा पैसों के बदले नोट की जगह पर e-rupee ले सकते हैं.
अब समझते हैं e-rupee कैसे काम करेगा?
आमतौर पर हम कोई सामान खरीदने जाते हैं तो उसके पेमेंट के लिए रुपए का नोट देते हैं. लेकिन e-rupee आने के बाद आपके पास यही रुपये टोकन के रूप में डिजिटली आपके फोन में रहेगा. उदाहरण के तौर पर आप समझ सकते हैं कि जब आप फ्लिपकार्ट या अमेजन से शॉपिंग करते हैं तो आपके पास कभी-कभी इसके शॉपिंग के गिफ्ट वाउचर होते हैं. जिसे आप redeem कर शॉपिंग करते हैं. मगर, इन वाउचर्स की एक सीमा है, ये उसी शॉपिंग एप पर काम करेंगे, जिसके लिए ये डिजाइन किये गए हैं. लेकिन e-rupee इसी तरह वाउचर के रूप में रहेगा, मगर वह हर जगह पर, हर पेमेंट के लिए काम करेगा.
e-rupee के लिए आरबीआई ने अभी 9 बैंकों को चुना है. इसमें एसबीआई, आईसीआईसीआई और hdfc भी शामिल हैं. e-rupee को पूरी तरह से आरबीआई रेगुलेट करेगा. आरबीआई ने e-rupee के लिए अभी पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. अभी e-rupee का इस्तेमाल सरकारी बॉन्ड के भुगतान के लिए किया गया जा रहा है. आम लोगों के लिए जल्द ही e-rupee से पेमेंट की सुविधा शुरू की जाएगी.
4+