टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जोशीमठ मामले पर आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी. लेकिन कोर्ट ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है. बता दें कि याचिका में जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का अनुरोध किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता अपनी बात को पहले उत्तराखंड हाई कोर्ट (Uttarakhand High Court) में रखें. वहीं, सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है.
याचिकाकर्ता ने दी थी ये दलील
याचिकाकर्ता शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी. उन्होंने दलील दिया था कि यह संकट बड़े पैमाने पर हो रहे औद्योगीकरण के कारण हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड के जोशीमठ में रह रहे लोगों को वित्तीय सहायता और मुआवजा दिया जाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या
याचिका पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि उत्तराखंड हाई कोर्ट पिछले साल आई एक त्रासदी पर सुनवाई कर रहा था. उस दौरान भी जोशीमठ का मामला उठा था. सीजेआई ने कहा कि याचिकाकर्ता की जीतनी भी मांगें रखी गई हैं वो सभी हाई कोर्ट में चल रही हैं और हाई कोर्ट ने पहले ही विशेषज्ञ कमेटी के गठन पर जवाब मांग लिया है. NTPC से भी जवाब मांगा है.
हाई कोर्ट से जल्द सुनवाई का अनुरोध करेंगे
सीजेआई ने कहा कि हाई कोर्ट की ओर से उत्तराखंड सरकार को जोशीमठ में निर्माण कार्य फिलहाल बंद रखने के आदेश दिए हैं. हम समझते हैं कि हाई कोर्ट सुनवाई में सक्षम है. हालांकि, सीजेआई ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया कि मामले की सुनवाई जल्द से जल्द कर दें.
4+