आज आसमान में दिखेगा सुपरमून, काफी चमकदार होगा चंद्रमा, जानें क्यों है खास

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 30 अगस्त यानि आज आसमान में सुपरमून नजर आएगा. आज का चाँद बाकी दिनों के मुकाबले थोड़ा बड़ा और ज्यादा चमकीला नजर आएगा. ऐसा नजारा कई सालों में एक बार देखने को मिलता है. यह दृश्य तब देखने को मिलता है जब पूर्णिमा उस व्यक्त पड़े जिस व्यक्त चंद्रमा पृथ्वी ये सबसे करीब हो. आज ब्लू मून, फूल मून और सुपर मून तीनों का नजारा एक साथ देखने को मिलेगा. आज के दिन चंद्रमा 7 प्रतिशत ज्यादा बड़ा और 16 प्रतिशत ज्यादा चमकीला दिखेगा.
जानिए कब दिखेगा ये सुपरमून
आज रात सूर्यास्त के बाद सुपर ब्लू और फुल मून तीनों एक साथ दिखेगा. शाम 6:35 पर चांद दिखना शुरू होगा. मगर 8: 37 पर आपको यह पूरी तरह से बड़े आकार में और ज्यादा चमकदार दिखेगा. वही ब्लू मून गुरुवार को सूर्योदय से पहले लगभग 4:42 पर अस्त हो जाएगा. अगस्त महीने में कई सोलर इंसीडेंट है. जिन्हें काफी दुर्लभ माना जा रहा है. इस महीने 2 सुपरमून का संजोग बना है.
जानिए क्या है ब्लूमून
लोग अक्सर ब्लूमून को लेकर काफी कंफ्यूज हो जाते हैं. कई लोग ब्लू मून से यह समझ लेते हैं कि आसमान में नीला चांद ब्लूमुन कहलाता हैं लेकिन ऐसा नहीं है. इसका नीले रंग से कोई लेना देना नहीं है. जब हिंदू कैलेंडर में एक महीने में दो पूर्णिमा आता है तो उसे ब्लूमून कहां गया है. इस बार कैलेंडर में एक ही महीने में दो पूर्णिमा पड़ रहा है. एक जो 1 अगस्त को था दूसरा आज यानि 30 अगस्त को है. जिस वजह से इस बार अगस्त में दो ब्लू मून होगा. चाँद का रंग जैसा होता है वैसे ही रहेगा बस इसमे चमक थोड़ी ज्यादा होगी.
4+