टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. सबसे विकसित देश माने जाने वाले अमेरिका में यह तेजी से पैर पसार रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों में एक बार फिर से यह महामारी फैल सकती है इसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है.
नये वैक्सीन बनाने की जरूरत महसूस की अमेरिकी राष्ट्रपति ने
2020 में कोरोना महामारी फैलनी शुरू हुई. चीन से लेकर यह पूरी दुनिया में प्रसारित हो गया.लाखों लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई. भारत में भी यह महामारी 5 लाख से अधिक लोगों को लील ली थी. अमेरिका में कोरोना वायरस के ताजा प्रसार से अमेरिकी प्रशासन चिंता में पड़ गया है. राष्टपति जो बाइडन ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए नई वैक्सीन बनाने की जरूरत है इसके लिए फंड का आवंटन आवश्यक है. उन्होंने यह मांग कांग्रेस से की है. उन्होंने यह भी कहा कि नई वैक्सीन हर व्यक्ति को लगाई जाए चाहे वह पहले वैक्सीन क्यों ना ले लिया हो.
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी हुआ
अमेरिकी प्रशासन के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस द्वारा फंड जारी होने के बाद संभव है कि सितंबर महीने में लोगों के लिए नई वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाए. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका की कुछ संस्थानों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.अस्पतालों में संक्रमण बढ़ते जा रहे हैं. लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के पालन का आग्रह किया गया है.भीड़ भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की जरूरत बताई गई है.
4+