टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. दूध को संपूर्ण आहार के रुप में भी देखा जाता है, क्योंकि इसमें कई पोषक तत्वों का भंडार होता है, जो शरीर के लिए जरुरी माना जाता है. इसको जीवन का अहम हिस्सा माना जाता है जिसको रोजाना हमारे घरों में इस्तेमाल किया जाता है. यह देखने में सफेद रंग का होता है. चाहे कोई भी जानवर दूध हो सभी एक ही रंग होता है.
पढ़ें ऐसा कौन जानवर है, जो काला दूध देता है
हांलाकि कुछ जानवर ऐसे भी हैं जिनके दूध का रंग गुलाबी, नीला और पिला भी होता है, लेकिन आज हम आपको इन सब से अलग एक ऐसे जानवर के दूध के बारे में बतानेवाले हैं जिसके दूध का रंग ना तो सफेद होता है और ना ही गुलाबी या नीला होता है, बल्कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस जानवर के दूध का रंग काला होता है जिसको सुनकर सब लोग हैरान हो जाते हैं.यदि आपको इसके बारे में अब तक नहीं पता है, तो जान लिजिए आखिर काला दूध देनेवाला जानवर कौन है.
सफेद नहीं काला रंग का दूध देती है ये मादा
आपको बतायें कि दूध हमारे खाने पीने का अहम हिस्सा है.जिसको खाने से हमारे शरीर में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन, पोटैशियम और फास्फोरस जैसी महत्तवपूर्ण तत्व मिलते हैं. जिससे बड़े से लेकर बच्चों तक की दिनचर्या में शामिल किया जाता है. दूध बचपन से ही पीने की सभी को आदत होती है, लेकिन आज हम एक ऐसे दूध की बात करेंगे जिसका रंग सफेद नहीं बल्कि काला होता है, वहीं हम आपको उसके चौंकने वाले फेक्ट के बारे में भी बतायेंगे.
पढ़ें चौंकानेवाले फेक्ट
आपके दिमाग में यह बात चल रही होगी कि आखिर ऐसा हो सकता है, आखिर किसी जानवर के दूध का रंग काला कैसे हो सकता है.आखिर वह जानवर है कौन, तो हम आपको बताये कि जिस जानवर का दूध का रंग काला होता है वो मादा गैंडा होती है.ये दुनिया की एक मात्र ऐसा जानवर है, जो काला दूध देती है. काले गैंडे के दूध में सबसे कम मलाई पाई जाती है. जो एक दम पानी जैसा होता है.इसमें केवल 0.2% वसा की मात्रा पाई जाती है.
नोट- आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.
4+