रांची(RANCHI): आखिरकार नियोजन नीति और 1932 के खतियान को लेकर सदन के अन्दर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच की तकरार थोड़ी टलती नजर आ रही है. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद विपक्ष ने अपनी टी-शर्ट पॉलिटिक्स के इस नूतन प्रयोग पर विराम लगाने का फैसला किया है.
नियोजन नीति को लेकर हमलावर है भाजपा
यहां हम बता दें कि बजट सत्र के दौरान भाजपा नियोजन नीति और 1932 के खतियान को लेकर बेहद आक्रमक थी, उनके द्वारा बार-बार सदन के अन्दर और बाहर सरकार से सवाल पूछे जा रहे थें, 60:40 नाय चलतो और 1932 की भेल से पूरा सदन गुंज रहा था. सरकार से इस मुद्दे पर पक्ष रखने की मांग हो रही थी, लेकिन सत्ता पक्ष जवाब देने को तैयार नहीं था, हर कोई कयासों के आधार पर 60:40 की बात कर रहा था. लेकिन इसकी सच्चाई क्या है कोई भी आधिकारिक रुप से बताने को तैयार नहीं था.
सीएम हेमंत रखेंगे सरकार का पक्ष
भाजपा के सदस्य भगवा टी-शर्ट पॉलिटिक्स पहन कर विधान सभा के अन्दर आ रहे थें. जिसके कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा था, अब कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस बात का आश्वासन मिलने के बाद कि बजट सत्र के दौरान ही इस मुद्दे पर सीएम हेमंत अपना पक्ष रखेंगे, साथ नियोजन नीति लेकर विपक्ष की सभी आशंकाओं को दूर किया जायेगा, विपक्ष इस मुद्दे को फिलहाल स्थगित करने पर सहमत हो गया है.
सीएम हेमंत के बयान के बाद एक बार फिर से खड़ा हो सकता है बवाल
लेकिन इसके साथ ही यह आशंका भी प्रकट की जा रही है कि यदि सीएम हेमंत के बयान के बाद यह साफ हो गया कि राज्य की नई नियोजन नीति 60:40 के फार्मूले पर ही बनाया गया है तो यह विवाद एक बार फिर से गरमा सकता है, क्योंकि तब यह भाजपा के लिए यह बड़ा हथियार साबित होगा. वह इस मुद्दे को सामने लाकर हेमंत सरकार को घेरने का कोई अवसर नहीं छोड़ेगी.
भगवा टी शर्ट पर विवाद
यहां हम बता दें कि सत्ता पक्ष भाजपा विधायकों के दवारा भगवा टी शर्ट पहन कर विधान सबा में आने पर लगातार आपत्तियां दर्ज करवा रहा था, यही कारण है कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस विवाद का समाधान खोजने का निर्णय लिया गया.
4+