अब 1932 के खतियान से भगवान राम की ओर शिफ्ट होने लगी है जेएमएम की सियासत! देखिये तीर धनुष के सवाल पर जेएमएम भाजपा की नयी भिड़ंत

दरअसल पिछले कुछ दिनों से जेएमएम 1932 के खतियान और नियोजन नीति के सवाल पर कुछ फंसती सी नजर आ रही है, 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति राज्यपाल ने सरकार को वापस लौटा दिया है, इसके साथ ही नियोजन नीति को भी हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है, इसके बाद हेमंत सोरेन सरकार की काफी किरकिरी हो रही है, बहुत संभव है कि वह अब इस मुद्दे के अपना पींड छोड़ना चाहती हो. हालांकि तीर धनुष झामुमो का चुनाव चिह्न है, जिसके सहारे वह भाजपा को निशाना बना रही है

अब 1932 के खतियान से भगवान राम की ओर शिफ्ट होने लगी है जेएमएम की सियासत! देखिये तीर धनुष के सवाल पर जेएमएम भाजपा की नयी भिड़ंत