Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार आज खुलते ही जबरदस्त तरीके से लुढ़का, जानिए इसका क्या है कारण

टीएनपी डेस्क - भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से उछल-कूद कर रहा है. इससे निवेशकों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है.आज यानी सोमवार को जैसे ही भारतीय शेयर बाजार खुला कि सेंसेक्स धड़ाम से गिर गया. निफ्टी में भी गिरावट आ गई. ताजा जानकारी के अनुसार सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट आई है. शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए यह चिंता का दौर चल रहा है.
शेयर बाजार की गिरावट के कारण को जानिए
अमेरिका के द्वारा रिसिप्रोकल टैरिफ लागू करने से शेयर बाजार पर असर पड़ा है. ऐसा नहीं है कि भारत के ही शेयर बाजार पर असर पड़ा है बल्कि दुनिया के प्रमुख शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है. भारतीय उत्पाद पर टैरिफ बढ़ाए जाने से बाजार में तेजी से हलचल हुई है और इसका असर कई प्रमुख कंपनियों के शेयर पर पड़ा है. ताजा कारण यह बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स और ओएनजीसी भारी नुकसान हुआ है. आईटी और मेटल के क्षेत्र में 7% की गिरावट आई है. वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी लगभग 6% की गिरावट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में एक तरह से चिंता है और इसके पीछे एक बड़ा कारण अमेरिकी ट्रंप सरकार की टैरिफ पॉलिसी है. शेयर बाजार की समझ रखने वालों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया हांगकांग और जापान के शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. लेकिन अब यह ट्रेंड विश्व के सभी क्षेत्र में शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि शेयर बाजार पिछले शुक्रवार के कारोबार के दौरान लाल निशान पर बंद हुआ था. बाजार में बिकवाली से सेंसेक्स 930 अंक गिर गया था. वहीं निफ्टी में 345 अंक की गिरावट आई थी. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. सोमवार को प्री ओपन ट्रेंड में सेंसेक्स 3900 से अधिक अंकों की गिरावट लेकर आया.
4+