टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्मचारी चयन आयोग(SSC) की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हुआ. दरअसल SSC जीडी न्यू भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 75 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रिक्त पदों का विवरण(Vacancy detail)
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग(SSC) इस भर्ती अभियान के तहत 75,768 पदों को भरेगा, जिसमें पुरुषों के लिए 67,364 पद और महिलाओं के लिए 8179 पद लिए हैं. ये भर्तियां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पदों के लिए की जाएंगी. सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) में सिपाही
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा(Age Limit)
SSC जीडी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए.आयुसीमा में छूट सरकारी नियमों के मुताबिक दी जाएगी
आवेदन शुल्क(Application Fee)
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
बता दें कि एसएससी कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया में शमिल होने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा होना होगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. इसमें एक पेपर होगा, जिसके सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. प्रश्नों की संख्या 80 होगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिए जाएंगे.
4+