टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL 2024) परीक्षा के लिए नॉटिफ़िकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न विभागों में में वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक है.
शैक्षणिक योग्यता(Education Process)
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना ज़रूरी है. ग्रेजुएशन फ़ाइनल ईयर के उम्मीदवार भी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीएच, महिला उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
बता दें कि परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. टियर 1 की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में आयोजित जाएगी. वहीं टियर 2 की परीक्षा 2 दिसंबर को आयोजित की जा सकती है. इसके बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. फिर मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. और फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा.
ऐसे करें आवेदन
SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद एसएससी सीजीएल के आवेदन लिंक पर क्लिक करें
फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी डाले
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर दें
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें
4+