TNP DESK: एक तरफ देश में जहां युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं तो वही दूसरी तरफ रिसर्व बैंक के एक फैसले ने पूरे बैंक कर्मियों में एक बुरी खबर की लहर फैला दी है. आपको बताए पूरे देश भर में लोग बेरोजगारी और महंगाई से परेशान चल रहे हैं. ऐसे में प्राइवेट बैंक के कर्मचारी और भी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं. रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के तहत yes bank ने 500 कर्मचारियों को उनके काम से निकाल दिया है. अभी ये मामला यहाँ नहीं रुका है, अभी कुछ और लोग इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं हालांकि बैंक ने यह साफ कर दिया है कि जिन भी कर्मचारियों को निकाला जा रहा है . उन्हे 3 महीने का वेतन दिया जाएगा.
छटनी से कई सेक्सन हुए प्रभावित
yes bank ने अचानक ही 500 कर्मचारियों को एक साथ नोटिस दे दिया है , लेकिन उन्होंने साफ तौर से कहा है की जो भी कर्मचारी yes bank के साथ जुड़े हुए है उन्हे तीन महीन के बराबर की सलेरी जरूर दे दी जाएगी . बिसनेस टुडे के एक आर्टिकल के मुताबिक इस छटनी में कई लोग प्रभावित हुए है. yes bank के इस लैऑफ का सबसे ज्यादा प्रभाव होलसेल से लेकिन रिटेन यूनिट तक को झेलना पड़ रहा है.
बैंक ने बताया कारण
yes bank ने रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस जिन कर्मचारियों को हटाया है उसके पीछे उन्होंने कोस्ट कटिंग का हवाला दिया है. साथ ही उन्होंने बताया की सभी चीजे डिजिटल हो रहे है. तो बैंक को भी मैनुल काम में कटौती करते हुए डिजिटल बैंकिंग पर फोकस करना चाहिए. बताया जा रहा है की अभी चल रही रीस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस मे बैंक को अपने ऑपरेशनल खर्चों की कटौती मे भी मदद मिलेगी.
शेयर बाजार पर हो रहा असर
yes bank के 500 कर्मचारियों को निकलने की खबर का असर शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है. हालांकि अगर हम बीते दिन के शेयर की बात करे तो मंगलवार को YES BANK SHARE 24.02 रुपए पर क्लोज़ हुआ था. आज बुधवार को 24.03 रुपए से इसकी शुरुवात हुए थी लेकिन खबर लिखे जाने तक इसक शेयर नीचे गिर रहे थे .
4+