टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मंगलवार को कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन स्टेटस जारी कर दी है. परीक्षा अगले साल 10 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. आयोग ने दक्षिणी क्षेत्र और कर्नाटक केरल क्षेत्र के लिए आवेदन की स्थिति जारी की है. उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति- ssc.nic.in पर देख सकते हैं.
SSC GD admit card जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. प्रवेश पत्र और आवेदन की स्थिति का लिंक SSC NR, SSC ER, SSC NER, SSC WR, SSC NWR, SSC CR, SSC KKR, SSC SR और SSC MPR वेबसाइटों पर अपलोड किया जाएगा.
अक्टूबर में शुरू हुआ था आवेदन
बता दें कि SSC कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन 27 अक्टूबर से शुरू हुआ था. आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी. जिसके बाद से छात्र एग्ज़ाम डेट का इंतजार कर रहे थे.
बता दें कि कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2022 के लिए 45,284 रिक्तियों में से 40,274 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 4,835 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और NCB में सिपाही के लिए आवेदन खुले हैं. एसएससी जीडी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और मेडिकल टेस्ट सहित चार चरणों में आयोजित किया जाएगा. मेडिकल टेस्ट के बाद जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा.
परीक्षा में पूछे जाएंगे 80 प्रश्न
पिछले रुझानों के अनुसार, एसएससी जीडी कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 160 अंकों के 80 प्रश्नों के लिए आयोजित की जाएगी. प्रयास करने के लिए 4 खंड होंगे. परीक्षा की समय सीमा 60 मिनट होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 का नेगेटिव मार्किंग होगा. यदि प्रश्न का आन्सर नहीं दिया जाता है तो कोई अंक नहीं कटेगा.
एसएससी एडमिट कार्ड 2023: इन वेबसाइट लिंक पर देख सकते हैं अपना एप्लिकेशन स्टेटस
एसएससी उत्तरी क्षेत्र (एनआर) - www.sscnr.net.in
एसएससी मध्य क्षेत्र (सीआर) - www.ssc-cr.org
एसएससी पूर्वी क्षेत्र (ईआर) - www.sscer.org
एसएससी पश्चिमी क्षेत्र (डब्ल्यूआर) - www.sscwr.net
एसएससी दक्षिणी क्षेत्र (एसआर) - www.sscsr.gov.in
एसएससी उत्तर पूर्व क्षेत्र (एनईआर) - www.sscner.org.in
एसएससी मध्य प्रदेश क्षेत्र (एमपीआर) - www.sscmpr.org
एसएससी केरल कर्नाटक क्षेत्र (केकेआर) - www.ssckkr.kar.nic.in
4+