बेटे का दोस्त ही निकला लूट कांड का मास्टरमाइंड, अब जाएगा जेल, जानिए पूरा मामला

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रात को अपने दोस्त के घर रुकता है. खाना खाता है. पूरे परिवार से बात भी करता है. मगर सुबह कुछ ऐसा कांड कर जाता है जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी. आपको बता दें कि गढ़वा जिले के रंका कला गांव के जेवर व्यवसायी शिव साव सोनी से लाखों रुपए के जेवर लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, लूटकांड का मुख्य सूत्रधार व्यवसायी के बेटे का दोस्त ही है. पुलिस की ओर से बताया गया कि उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की योजना बनायी थी. इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो रांची जिले के नामकुम, एक पलामू और एक गढ़वा जिले का है. यह जानकारी एसपी दीपक कुमार पांडेय की ओर से दी गई.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में व्यवसायी के बेटे का दोस्त सह रंका थाना क्षेत्र का अभिषेक कुमार चौधरी, पलामू जिलांतर्गत मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला निवासी सह अभिषेक का मौसेरा भाई विशाल कुमार चौधरी, रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के खटाल टोला यदुवंशी नगर निवासी मनीष कुमार और मिथुन कुमार महतो शामिल है. पुलिस को बदमाशों के पास से करीब 50 फीसदी जेवर, एक देसी कट्टा, दो कारतूस व एक खोखा, एक मोटरसाइकिल के अलावा व्यवसायी से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है.
पुलिस की ओर से बताया गया कि व्यवसायी शिव के बेटे का दोस्त अभिषेक ने ही अन्य अपराधियों की मदद से लूट की घटना को अंजाम दिया. उसने अपने मौसेरे भाई विशाल चौधरी के माध्यम से अन्य अपराधियों से संपर्क किया. जेवर लूट की घटना के एक दिन पहले रात में अभिषेक ने व्यवसायी के घर में ठहरा और वहीं भोजन किया था. सुबह में व्यवसायी डिक्की में जेवर रखकर देहात में बेचने के लिए निकले. इसी क्रम में रंकाखुर्द मोड़ के समीप घात लगाए तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मनीष कुमार, मिथुन कुमार और विशाल कुमार चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है. लूटपाट के करीब आधा जेवर बरामद हुए हैं. शेष जेवर लेकर लूटकांड में शामिल एक अन्य अपराधी लेकर फरार है. वह अपराधी मनीष का बड़ा भाई है.
4+