टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं, ये एक बड़ा सवाल लगातार उठ रहा है. पिछले कुछ समय में लगभग तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी. इन तीनों मामलों में लड़कियों के साथ ऐसी दरिंदगी की गई, जिसे कोई बताने भी जाए तो उसकी रूह कांप जाए. इन तीनों मामलों में दो बात कॉमन थी. एक तो इनके शव के टुकड़े-टुकड़े किये गए और दूसरी इनका ये हाल करने वाला या तो इनके प्रेमी थे.
शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में भरकर दिल्ली के महरौली के जंगलों में फेंक दिए गए. यह मई 2022 था. फरवरी 2023 में ऐसा ही एक मामला आया, जिसमें एक ढाबे के फ्रीजर में एक महिला का शव मिला था, इस मामले को दिल्ली के नजफगढ़ में रिपोर्ट किया गया था, जबकि मामले का भयानक खुलासा अभी भी सामने आ ही रहा है. एक और मामला महाराष्ट्र के पालघर में आया था, जहां एक और महिला का क्षत-विक्षत शव उसके बेड बॉक्स से बरामद किया गया था. इन सभी लड़कियों का ये हाल उनके प्रेमियों ने ही किया है.
आरोपी साहिल गहलोत ने निक्की यादव के शव को फ्रीजर में बंद कर की शादी
ताजा मामला आरोपी साहिल गहलोत के साथ निक्की यादव का है. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मित्रांव गांव के रहने वाले चौबीस वर्षीय साहिल गहलोत ने नजफगढ़ में अपने ढाबे पर अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके शव को फ्रीजर में रख दिया. घंटों बाद उसने दूसरी महिला से शादी कर ली.
पुलिस के मुताबिक निक्की यादव की साहिल गहलोत ने अपनी कार में मोबाइल के डाटा केबल से गला दबाकर हत्या कर दी थी. यह घटना 9 और 10 फरवरी की दरमियानी रात को कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास हुई थी. इसके बाद वह दिल्ली के भीतर करीब 40 किलोमीटर तक महिला के शव को अपने बगल में रखकर गाड़ी चलाता रहा. घंटों बाद, वह दूसरी महिला से शादी करने चला गया.
पुलिस ने कहा कि साहिल गहलोत और निक्की यादव 2018 में उत्तम नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में मिले थे. जल्द ही वे प्यार में पड़ गए और साथ रहने लगे. यहां तक कि उन्होंने एक ही कॉलेज में पढ़ाई की और ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में एक साथ रहने लगे. साहिल गहलोत ने कहा कि उनका परिवार उन पर किसी और महिला से शादी करने का दबाव बना रहा था. उनकी सगाई और शादी 9 और 10 फरवरी को होनी तय हुई थी.
आरोपी ने निक्की को अपनी सगाई या शादी की योजना के बारे में नहीं बताया. जब निक्की यादव को उनकी शादी की योजना के बारे में पता चला तो वह उनसे भिड़ गईं और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने एक सफेद वरना कार बरामद की, जिसमें साहिल ने निक्की का गला घोंट दिया था. साहिल को उसी दिन हिरासत में ले लिया गया था. बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
मेघा धन सिंह तोरवी को मारकर बेड बॉक्स में कर दिया गया बंद
निक्की यादव हत्याकांड के भयानक खुलासा अभी भी सामने आ रहे हैं. अभी पूरी तरह खुलासा हुआ भी नहीं कि महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने नालासोपारा में के एक घर में एक 35 वर्षीय महिला का शव उसके बेड बॉक्स से बरामद किया.
जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया कि पीड़िता के किराए के घर के अंदर से दुर्गंध आ रही है, तो मेघा धन सिंह तोरवी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. पेशे से नर्स मेघा की उसके लिव-इन पार्टनर 27 वर्षीय हार्दिक शाह ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. हार्दिक बेरोजगार था और दंपति के बीच अक्सर बहस होती थी. पुलिस ने कहा कि इस तरह के एक झगड़े के दौरान उसने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. दंपति ने कथित तौर पर अपने रियल एस्टेट एजेंट, मकान मालिक और पड़ोसियों को बताया था कि वे शादीशुदा हैं. आरोपी ने हत्या के बारे में अपनी बहन को भी मैसेज किया और भागने से पहले फ्लैट का फर्नीचर बेच दिया. हत्या कर भागने की कोशिश कर रहे हार्दिक शाह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
श्रद्धा वालकर के शव को किये गए 35 टुकड़े
18 मई 2022 को 28 वर्षीय आफ़ताब अमीन पूनावाला ने अपने 25 वर्षीय लिव-इन पार्टनर का कथित रूप से गला घोंटने के बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. 6,629 पन्नों की चार्जशीट में आफताब ने बताया कि कैसे उसने श्रद्धा वालकर को मार डाला. उसके शरीर के अंगों को काट दिया, उन्हें नए खरीदे गए फ्रिज में स्टोर कर दिया और अगले 18 दिनों में महरौली के एक जंगल में उनका निपटान कर दिया. चार्जशीट में आफताब पूनावाला ने कहा कि श्रद्धा वालकर की हत्या करने के बाद उसने घर का मुख्य दरवाजा शाम करीब 07.45 बजे बंद किया और पास की एक हार्डवेयर की दुकान पर जाकर वहां से एक आरी, 3 ब्लेड, एक हथौड़ा और प्लास्टिक की क्लिप खरीदी.
चार्जशीट में आफताब के बयान में कहा गया है, "इसके बाद मैं वापस फ्लैट पर आया और श्रद्धा के शरीर को बाथरूम में स्थानांतरित कर दिया और आरी की मदद से कलाई से काटकर श्रद्धा के हाथ काट दिए और उन्हें एक सफेद पॉलीथिन में रख दिया."
उसने कहा कि श्रद्धा की कलाई काटने के दौरान उनके बाएं हाथ में मामूली चोट भी आई है. “मैंने श्रद्धा के दोनों हाथों वाली पॉलिथीन को वाटर कैंपर के नीचे किचन की निचली कैबिनेट में रख दिया था. हत्या की अगली रात को लगभग 2 बजे मैंने लाश के एक जांघ के हिस्से को एम.जी. 1001 बोल्स रेड लाइट के पास सड़क के पास डिस्पोज़्ड कर दिया. अगले 4-5 दिनों में मैंने मृत शरीर को 17 टुकड़ों में काट दिया.
आफताब ने आगे कहा कि वह अपनी सुविधा के अनुसार एक-एक करके शरीर के अंगों को डिस्पोज करता था. चार्जशीट में आगे खुलासा हुआ है कि श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद आफताब पूनावाला की एक महिला से दोस्ती हो गई थी.
चार्जशीट में उसने आगे बताया कि श्रद्धा वालकर को शक था कि वह उसे धोखा दे रहा है और उसने यह भी खुलासा किया कि यह वालकर के साथ उसके झगड़े का मुख्य मुद्दा था. उसने खुलासा किया कि वह इन मुद्दों पर उसे मारता था.
मामला नवंबर 2022 में सामने आया था. आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. श्रद्धा वालकर के पिता ने आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की है.
झारखंड के साहिबगंज में रेबिक के किये गए 22 से ज्यादा टुकड़े
इन तीन मामलों के अलावा एक और ऐसा ही मामला झारखंड के साहिबगंज जिले से सामने आया था. जहां एक पहाड़िया जनजाति की महिला रेबिका के शव के 22 से भी ज्यादा टुकड़े कर फेंक दिए गए. उसकी हत्या उसके ससुरालवालों ने किया था. मामला यह था कि उसकी शादी से उसकी सास और ससुराल वाले खुश नहीं थे. इसी कारण उसकी सास ने अपने भाई को उसकी हत्या करने की सुपारी दी. हत्या करने के बाद वे सबूत मिटाने के इरादे से उन्होंने शव के टुकड़े-टुकड़े किये और फेंक दिया. अब सवाल है कि ऐसे कुकर्म कब थमेंगे, लगातार ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.
4+