साहब! बड़े अफसर ने पहले मेरी पत्नी के साथ बनाए अवैध संबंध और फिर...रोते-रोते पति ने CM को लिख डाली चिट्ठी, फिर जो हुआ


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अधिकारियों को आम लोगों की समस्या और उनकी जरूरतों को पूरा करने केलिए नियुक्त किया जाता है. उनसे यह उम्मीद की जाती है की वह उच्च पद पर रहकर लोगों की परेशानियां कम करेंगे. पर यहां मामला पूरा उल्टा है. जहां एक अधिकारी ने इतनी घिनौनी हरकत करके एक हंसता खेलता परिवार बर्बाद कर दिया.
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का है. जहां एक हंसता खेलता परिवार एक पल में बिखर गया. इस चौंकाने वाले मामले ने प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी हलचल पैदा कर दी है. आबकारी विभाग में तैनात एक महिला सिपाही के पति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह पत्र सामने आने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी सकते में आ गए हैं.
पीड़ित पति ने भेजी गई चिट्ठी में आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग के एक बड़े अधिकारी ने पद और आर्थिक लाभ का प्रलोभन देकर उसकी पत्नी को अपने प्रभाव में ले लिया. उसका दावा है कि दोनों के बीच अनुचित संबंध बन गए हैं, जिससे उसका वैवाहिक जीवन पूरी तरह बिखरने की कगार पर है. पत्र में पति ने अपने मानसिक दर्द और पारिवारिक टूटन का विस्तार से जिक्र किया है.
मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, महिला सिपाही प्रयागराज स्थित आबकारी मुख्यालय में पदस्थापित है और यह मामला विभाग के भीतर पहले से चर्चा में रहा है.
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उसने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की कोशिश की, तो उसे अनदेखा किया गया. साथ ही, कथित तौर पर आरोपी अधिकारी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे उसका परिवार भय के साये में जी रहा है.
पत्र में पति ने यह भी कहा है कि विभाग के कई कर्मचारियों को पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा. मजबूर होकर उसे मुख्यमंत्री से गुहार लगानी पड़ी. पत्र में आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जताए जाने के बाद प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है.
सूत्रों की मानें तो हालात को नियंत्रित करने के लिए दोनों की तैनाती अलग-अलग जिलों में, काफी दूरी पर करने पर भी विचार किया जा रहा है. फिलहाल, सभी की निगाहें मजिस्ट्रेट जांच पर टिकी हैं, जिससे इस मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.
4+