टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंडियन प्रीमियर लीग में शुभमन गिल का बल्ला ऐसे गरज रहा है या फिर कहे ऐसी बेरहम बल्लेबाजी की है, कि विरोधी गेंदबाज इनसे पनाह मांग रहें है. गिल ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में आईपीएल करियर का अपना पहला शतक जड़ा और अपनी टीम गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में क्वालिफाई करवा दिया. इसके साथ ही रिकॉर्डस की बरसात भी कर डाली. जो भी उनके बल्ले से रनों का अंबार और करिश्मा देख रहें है. उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला सितारा मानने लगे हैं, जो मानो चमकने को बेताब है. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने अपनी धुआंधार पारी से शतक जड़ा . अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गिल ने महज 58 गेंद में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए. ये आईपीएल में उनका पहला सैकड़ा भी था . इतना ही नहीं 23 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को प्ले ऑफ में भी पहुंचा दिया . इसके साथ ही, कई रिकॉर्डस पर भी अपना नाम लिख डाला. आईए जानते है उनके बल्ले से निकले रन ने क्या-क्या रिकॉर्ड बनाया.
1. गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले शुभमन गिल पहले बल्लेबाज बनें.
2. शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए सैकड़ा जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं .
3. गिल ऐसे पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं, जिन्होंने उस टी 20 मैच में शतक जमाया. जहां कम से कम चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गये.
4. 23 साल के शुममन ऐसे इकलौते प्लेयर है, जिन्होंने टी 20 इंटरनेशनल और आईपीएल शतक एक ही मैदान में जमाया . नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 का इंटरनेशनल शतक जड़ा था . अब उन्होंने इसी मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में जड़ा .
5. संयोग कहिए या इत्तेफाक, शुभमन गिल ने गुजरात टीम के लिए करिश्माई साबित होते रहें है. 2022 में गिल ने फिफ्टी जमाया था और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये थे. तब गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी. वही, इस बार गिल ने हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये . उनके कमाल की पारी की बदौलत गुजरात प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनीं.
शुभमन गिल का आतिशी अंदाज जिस तरह से आईपीएल में दिख रहा है . इससे गुजरात टाइटंस के आईपीएल चैंपियन बनने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता . वैसे गिल की शानदार बैटिंग का लुत्फ आईपीएल में क्रिकेट फैंस खूब उठा रहे हैं.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
4+