टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण रिमाइंडर है. इस बार जो भी छात्र यूपीएससी की परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और अब तक ऐसे लोग जिन्होंने फॉर्म अप्लाई नहीं किया है उनके लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है कि आज यानी 16 मई को आवेदन करने की अंतिम तारीख है. विभिन्न सीएपीएफ में सहायक कमांडेंट के घोषित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए यूपीएससी ने 26 अप्रैल 2023 को जारी करते हुए BSF, ITBP, CRPF,CISF और SSB में कुल 322 पदों की घोषणा की थी.इस अधिसूचना के जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी.
ऐसे करें अप्लाई
यूपीएससी की परीक्षा 2023 में आवेदन करने के लिए अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा. फिर सम्बन्धित परीक्षा के लिए आवेदन हेतु पहले पंजीकरण करना होगा. इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे. अप्लाइ करने के लिए 200 फीस जमा करना पड़ेगा. ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में पूरी छूट दी गई है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए शुल्क के ऑफलाइन मोड में भुगतान की आखिरी तारीख समाप्त हो चुकी है. ऐसे में कैंडीडेट्स ऑनलाइन मोड से शुल्क का भुगतान आज शाम 6 बजे तक जरूर कर लें.
परीक्षा का प्रोसेस
दोस्तों, जो नहीं जानते हैं, हम उनकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि UPSC CAPF सहायक कमांडेंट चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से 3 चरणों में पूरी होती है.
लिखित परीक्षा ( Written Exam )
शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण
साक्षात्कार (Interview)