टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बहुचर्चित श्रद्धा मडर्र केस में पुलिस ने नया खुलासा किया है, दावा किया जा रहा है कि आरोपी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा का मडर्र करने के लिए लकड़ी चीरने वाली आरी का इस्तेमाल किया था. यह पूरा खुलासा आरोपी आफताब की निशानदेही पर छतरपुर जंगल से प्राप्त हड्डियों का मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान, दिल्ली (एम्स) में पोस्टमार्टम के बाद हुआ है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने करीबन 23 हड्डियों का पोस्टमार्टम करवाया था. जिसकी रिपोर्ट बुधवार को एम्स दिल्ली की ओर से दक्षिण जिला पुलिस को सौंप दी गयी.
छत्तरपुर से मिली ज्यादातर हड्डियां श्रद्धा की
रिपोर्ट में कहा गया है कि छत्तरपुर से मिली ज्यादातर हड्डियां श्रद्धा की हैं. इसमें से एक हड्डी जांघ की है, जबकि कुछ हड्डियां जानवरों की है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि श्रद्धा के कुछ हड्डियों पर चाकू के निशान भी पाये गये हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने श्रद्धा के शरीर को टुकड़ों में करने के लिए और भी कई औजारों का इस्तेमाल किया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आफताब के खिलाफ बड़ा सबूत मान रही है पुलिस
दिल्ली पुलिस इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आरोपी आफताब पुनवाला के खिलाफ बड़ा सबूत मान रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को पॉलिग्राफी, नारको और डीएनए मैच होने की रिपोर्ट मिल चुकी हैं. जल्द ही दिल्ली पुलिस के द्वारा इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जायेगी, फिलवक्त पुलिस को अभी भी कुछ रिपोर्ट का इंतजार है.
पुलिसिया पुछताछ में पहले ही आरी की बात स्वीकार कर चुका है आफताब. यहां यह भी बता दें कि आफताब ने पुलिस की जांच में यह बतलाया था कि उसने हत्या में प्रयुक्त आरी और तीन ब्लेड को गुरुग्राम के पास झाड़ियों के पास फेंक दिया था. यद्यपि पुलिस को अभी तक वह चाकू और आरी की तलाश है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+