अररिया पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, एक अपराधी को छुड़ा ले गए गांववाले
.jpg)
अररिया(ARARIA): अररिया में पुलिस की गिरफ्त से ग्रामीणों ने हमला कर एक अपराधी को छुड़ा लिया. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिसवालों की पिटाई भी की है.
दरअसल फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के घूरना OP पुलिस की वैन को देखकर क्रिकेट ग्राउंड पर खड़ा एक युवक तेजी से भागने लगा. पुलिस को शक हुआ तो पुलिस के जवान उस संदिग्ध युवक के पीछे दौड़ने लगे. लेकिन गांव के लोगों ने मजमा लगा दिया और उलटे पुलिस को हीं खदेड़ने लगे. पुलिस के जवान जान बचाकर किसी तरह भागने में सफल तो हो गए, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी को आंशिक रूप से चोट लगने की भी सूचना है. वहीं ग्रामीणों ने घूरना OP पुलिस के वैन में तोड़फोड़ भी की है.
आपराधिक पृष्ठभूमि का था युवक
OP प्रभारी राजनंदनी ने बताया कि क्रिकेट ग्राउंड के पास पुलिस की एक गाड़ी रुकी थी. इतने में एक शख्स भागने लगा. बाद में पता चला कि वह शख्स अपराधी है और उस पर सुपौल जिला के वीरपुर थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. घूरना ओपी प्रभारी राजनंदिनी के मुताबिक उक्त संदिग्ध व्यक्ति पर घूरना थाना में भी मामला दर्ज है. जिसके बाद उसे पकड़ा गया. मगर, ग्रामीणों ने उस अपराधी को मॉब बनकर छुड़ा लिया. जिस संदिग्ध की हम बात कर रहे हैं उसका नाम नेहाल है जो आपराधिक पृष्ठभूमि का है. अपराधी युवक निहाल का घर सुपौल है जबकि अररिया के घूरना ओपी क्षेत्र में उसका ननिहाल है. इस घटना के बाद अररिया एसपी ने कार्रवाई का आदेश दिया है.
4+