पटना(PATNA): वरिष्ठ समाजवादी नेता स्वर्गीय शरद यादव का अस्थि कलश शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. शरद यादव के बेटी सुभाषिणी और बेटा शांतनु अस्थि कलश लेकर पटना पहुंचे. इसके बाद पटना एयरपोर्ट से आरजेडी प्रदेश कार्यलय के लिए अस्थि कलश लेकर रवाना हुए. इस दौरान आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक , बिहार सरकार के मंत्री रामानंद यादव समेत कई नेता पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. RJD कार्यालय में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव श्रद्धांजलि देंगे और नमन करेंगे. जिसके बाद अस्थि कलश को मधेपुरा के लिए भेजा जाएगा. इसी बीच शरद यादव की पुत्री और पुत्र ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि हमारी कलश अस्थि को बिहार के हमारे पैतृक गांव में ही विसर्जित किया जाए इसीलिए हम लोग उनकी इच्छा पूर्ति करने के लिए पहुंचे हैं. आज राजनीति करने का कोई वक्त नहीं है.
शनिवार को पटना पहुंचने के बाद अस्थि कलश 5 फरवरी की शाम को मधेपुरा पहुंचेगा. जहां 6 फरवरी को बीपी मंडल स्टेडियम में इसे लेकर एक खास प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. प्रार्थना सभा को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सम्बोधित करेंगे. बता दें कि शरद यादव ने 12 जनवरी को गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विमान से दिल्ली से मध्यप्रदेश ले जाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार उनके मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पैतृक गांव में किया गया था.
4+