टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच खींचतान चल रही है. इसी खींचतान के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के सामने आईसीसी भी कुछ नहीं कर पाएगा. उनका मानना है कि एशिया कप 2023 को लेकर बीसीसी और पीसीबी के बीच चल रही खींचतान में आईसीसी उनके पक्ष में कोई नतीजा नहीं निकाल पाएगी.
अफरीदी ने ये कहा
उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता है तो ऐसे मजबूत फैसले लेने का फैसला आसान नहीं होता है. उन्हें काफी चीजें देखनी होती हैं. इंडिया अगर आंखे दिखा रहा है, या इतना कड़ा स्टैंड ले रहे हैं, तो उन्होंने खुद को इतना मजबूत बना लिया है. इसलिए वे इस तरह की बात कर पा रहे हैं, नहीं तो उनकी हिम्मत नहीं होती.
उन्होंने आगे कहा कि “मुझे नहीं पता, क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा? क्या हम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेंगे? लेकिन हमें किसी न किसी बिंदु पर स्टैंड लेने की जरूरत है. ऐसे में आईसीसी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, उन्हें आगे आना चाहिए, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि आईसीसी भी बीसीसीआई के सामने कुछ नहीं कर पाएगा.'
जय शाह ने कहा था कि एशिया कप किसी तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा
बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारत एशिया कप 2023 में खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा. जय शाह, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा था कि एशिया कप किसी तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा.
पीसीबी ने दी थी वनडे विश्व कप 2023 से हटने की धमकी
जय शाह के इस बयान के जवाब में पीसीबी ने वनडे विश्व कप 2023 से हटने की धमकी दी थी. वनडे विश्व कप 2023 इस साल के अंत में भारत में खेला जाएगा. हाल ही में, भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप 2023 के लिए तटस्थ स्थान की मांग के लिए BCCI का समर्थन किया है.
अश्विन ने किया बीसीसीआई का समर्थन
अश्विन ने यूट्यूब के एक वीडियो में कहा कि “एशिया कप पाकिस्तान में होना था. लेकिन भारत ने घोषणा की है कि अगर यह पाकिस्तान में होता है, तो हम इसमें भाग नहीं लेंगे. यदि आप चाहते हैं कि हम भाग लें तो स्थान बदलें. लेकिन हमने ऐसा कई बार होते देखा है. जब हम कहते हैं कि हम उनके यहां नहीं जाएंगे तो वे कहेंगे कि वे भी हमारे यहां नहीं आएंगे. इसी तरह पाकिस्तान ने कहा है कि वो भी वर्ल्ड कप में नहीं आएंगे. लेकिन हालांकि, मुझे लगता है कि यह संभव नहीं है.”
इसके आगे उन्होंने कहा कि “लेकिन अंत में एशिया कप को श्रीलंका में स्थानांतरित किया जा सकता है. यह 50 ओवर के विश्व कप के लिए एक महत्वपूर्ण लीड-अप है. दुबई में कई टूर्नामेंट हो चुके हैं. अगर इसे श्रीलंका ले जाया जाता है तो मुझे भी खुशी होगी."
4+