- Trending
पटना(PATNA): 18 सितंबर की रात अंबेडकर छात्रावास और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के दौरान देर रात अंबेडकर छात्रावास के बाहर जमकर गोलीबारी हुई थी. इस घटना में अंबेडकर छात्रावास में रहने वाले 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. शुक्रवार को इस पूरे मामले की जांच करने दिल्ली से चलकर अनुसूचित जाति आयोग की टीम पटना के अंबेडकर छात्रावास पहुंची.
अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अंजू बाला ने अंबेडकर छात्रावास और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प मामले की जानकारी अंबेडकर छात्रावास में रहने वाले छात्रों से ली. छात्रों ने घटना का सारा वृतांत आयोग के सदस्य अंजू बाला को सुनाया. अंजू बाला ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को घटना के वक्त का सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवाने का दिशानिर्देश जारी किया. इसके साथ ही मौके पर मौजूद छात्रों को पलायन किए हुए छात्रों को पुनः वापस बुलाकर छात्रावास में पढ़ाई शुरू करने की बातें करने के साथ-साथ अंबेडकर छात्रावास में रहने वाले छात्रों को मुकम्मल सुरक्षा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया.
आयोग की टीम खुद जांच कर दिलाएगी दोषी को सजा
दिल्ली से चलकर पटना के अंबेडकर छात्रावास पहुंची आयोग की सदस्य अंजू बाला ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि 18 सितंबर की रात हुई घटना मामले की जांच करने आयोग की टीम दिल्ली से चलकर पटना पहुंची है. जांच के दौरान उन्होंने अंबेडकर छात्रावास में रहने वाले छात्रों द्वारा लगाए गए स्थानीय लोगों के सभी आरोपों की जांच शुरू कर दी है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को घटना के वक्त का सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने के आदेश भी जारी किए गए हैं. छात्रों के ऊपर लगे छेड़खानी मामले की जांच भी इसी सीसीटीवी फुटेज के जरिए आयोग की टीम करेगी और अगर इस मामले में छात्र दोषी हुए तो उन्हें सजा दी जाएगी. अगर जिस तरह से छात्रों ने पुलिस पर उन्हें बेवजह फंसाने का आरोप लगाया है अगर छात्रों का आरोप सही हुआ तो आयोग छात्रों को बेवजह इस मामले में फंसाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेगा. अंजू बाला ने कहा कि आयोग खुद इस पुर मामले की जांच कर दोषियों को सजा दिलाएगी.
Thenewspost - Jharkhand
4+

