- Trending
पूर्णिया(PURNIYA): केन्द्रीय गृह मंत्री आज अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पूर्णिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरे सीमांचल आने से लालू और नीतीश के पेट में दर्द हो रहा है. वे बोल रहे हैं कि मैं झगड़ा लगाने आया हूं. अमित शाह ने कहा कि झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है, इसके लिए लालू यादव पर्याप्त हैं, उन्होंने पूरा जीवन यही काम किया है. उन्होंने बिहार की जनता को कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. यहां भले ही लालू और नीतीश हो, मगर, केंद्र में नरेंद्र मोदी बैठे हैं. किसी की हिम्मत नहीं जो आपको डरा दे.
लालू यादव को नीतीश से किया सावधान
गृह मंत्री ने कहा कि आज नीतीश कुमार जब लालू के साथ गए हैं तब से बिहार में बढ़े अपराध को लेकर लोगों में खौफ है. उन्होंने कहा कि लालू, नीतीश के खिलाफ सीमांचल ही बिगुल फूंकेगा. प्रधानमंत्री बनने की लालसा में नीतीश ने जेपी की पीठ में चुरा मार दिया है. नीतीश कुमार ने सबके साथ कपट किया है. अमित शाह ने लालू यादव को सावधान करते हुए कहा कि लालू यादव आप ध्यान दीजिए, नीतीश आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ जायेंगे. नीतीश बिहार की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं. बिहार के लोगों ने नरेंद्र मोदी के साथ जाने के लिए वोट दिया था, लेकिन नीतीश कुमार लालू यादव के साथ चले गए.
“यहां भले ही लालू और नीतीश हैं, केंद्र में नरेंद्र मोदी बैठे हैं’
अमित शाह ने कहा कि सीमांचल को डरने की जरूरत नहीं है. यहां भले ही लालू और नीतीश हैं. लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी बैठे हैं. किसी की हिम्मत नहीं है जो आपको डरा दे. उन्होंने कहा कि 2024 में जनता लालू और नीतीश का सूपड़ा साफ करेगी और 25 में भी भाजपा सरकार बनाएगी. उन्होंने आगे कहा कि चारा घोटाला करने वाले मंत्री बन गए हैं. अब सीबीआई पर बैन लगाने की सोच रहे हैं. बिहार अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का शासन चलेगा. उन्होंने जनता से कहा कि एकबार 2024 में अपना फैसला सुना दीजिए, 25 में अपने आप हो जायेगा.
Thenewspost - Jharkhand
4+

