सरायकेला(SARAIKELA): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थामने के बाद उनके कई समर्थक भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इसके बीच जिले के राजनगर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हांसदा ने स्पष्ट कर दिया है कि वे झामुमो छोड़ कर कहीं नहीं जायेंगे. झामुमो में ही रहेंगे.
पढे इस पर राजनगर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष ने क्या कहा
रामजीत ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि झामुमो ही झारखंड की आदिवासी मुलवासियों की अस्मिता की रक्षा करने वाली पार्टी है. मैं झामुमो का सिपाही हूं. गुरूजी शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खड़ा हूं और झामुमो को मजबूत करने का काम करता रहूंगा. रामजीत ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है. प्रखंड कमेटी के अन्य पदाधिकारी स्वतंत्र हैं कि वे भाजपा के साथ जाएं या झामुमो में बने रहें. यह उनका निर्णय होगा.
रामजीत ने कहा कि चंपाई सोरेन निश्चित रूप से झामुमो के कोल्हान के टाइगर रहे
रामजीत ने कहा कि चंपाई सोरेन निश्चित रूप से झामुमो के कोल्हान के टाइगर रहे. उनके खिलाफ कोई टिप्पणी करना हम जैसे छोटे कार्यकर्त्ताओं के लिए शोभा नहीं देगा. उन्होंने झामुमो में रहते हमेशा आदिवासी मुलवासियों की रक्षा की आवाज उठाई, परन्तु उन्होंने जिस पार्टी को सींचा आज उनको छोड़ कर भाजपा शामिल हो गए. इससे ख़ासकर राजनगर क्षेत्र के आदिवासी मूलवासियों में खासा निराशा है. जनता धर्म संकट में हैं. चंपाई दा को हमारी शुभकामनायें हैं वे जहां रहें पहले की तरह आदिवासी मुलवासियों के हितों के लिए काम करते रहें.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+