टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड दौरे पर आए थे, भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू जाकर उनके घर के आंगन की मिट्टी को तिलक लगाया औऱ खुद को सौभाग्यशाली माना. बिरसा के वंशजों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और खुशी का इजहार किया. पीएम मोदी का झारखंड दौरा कामयाब रहा. लेकिन, यहां एक ऐसी घटना हुई की जिसके चलते तीन पुलिसकर्मियों को निलंबिंत होना पड़ा गया.
पीएम के काफिले के सामने आई महिला
दरअसल, 15 नवंबर को जनजातिए गौरव दिवस के इस मौके पर पीएम के आगमान को लेकर तमाम तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गये थे. लेकिन, रोड शो के दौरान ऐसा हुआ कि किसी ने शायद ही सोचा था. इस सुरक्षा की खामी के चलते तीन पुलिसकर्मियों की नौकरी चली गई. क्योंकि पीएम मोदी के रोड शो के दौरान दौड़ते हुए एक महिला बीच सड़क पर उनकी गाड़ी के सामने आ गई. उस महिला का नाम संगीता झा है. उसकी इस हरकत के चलते तमाम सुरक्षा इंतजामत पर ही सवालिया निशान लग गये थे. आखिर इतनी मुस्तैदी के बावजूद, ये कैसे हो सकता है कि जहां इतनी हाई सिक्युरिटी में एक परिंदा तक पर मार नहीं सकता. वहां बेधड़क एक महिला बिंदास तरीके से घुस आई और सीधे-सीधे सुरक्षा में सेंध डाल दी .
आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया
यह सवाल सिर उठा रहा है कि आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया, इतनी बड़ी जोखिम हिन्दुस्तान के वजीरे आजाम के रास्ता रोकने की हिम्मत कहां से आ गई. संगीता झा नाम की ये महिला देवघर की रहने वाली बताई जा रही है. दरअसल, वो अपने पति से बेहद परेशान है, वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली भी फरियाद लेकर गई थी. लेकिन, मुलाकात नहीं हो सकी. उसे ये मालूम पड़ा की पीएम मोदी रांची आने वाले हैं, तब ही उसने पीएम से मिलकर अपनी पति के शिकायत करने की सोची. इस हरकत के तुरंत बाद संगीता झा को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने लाई थी. लेकिन, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले को रोकने की ये घटना तब घटी थी, जब पीएम राजभवन से जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा मेमोरियल जा रहे थे. कारकेड की तीन गाड़ियों के निकलने के बाद जब पीएम की गाड़ी पहुंची तो सड़क के एक ओर खड़ी महिला दौड़ती हुई गाड़ी के सामने आ गई थी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गये थे.
तीन पुलिसवाले निलंबित
अपनी पति से परेशान संगीता झा ने इतना बड़ा कदम उठाया, उसे तो कुछ नहीं हुआ. लेकिन, तीन पुलिसवाले अपनी नौकरी गंवा बैठे. इसके पीछे वजह महिला का सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में खलल डालना रहा. इस मामले पर रांची के एसएसपी चंदन कुमार कुमार सिन्हा ने बताया कि इसे लेकर जांच डीएसपी अमर पांडे को दी गई थी. जिनकी रिपोर्ट मे तीन पुलिसकर्मियों की लापरवाही की बात सामने आई. ड्यूटी में इतनी बड़ी चूक के चलते तीनों को निलंबित कर दिया गया है.
4+