मोकामा(MOKAMA): वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है. कई दल के नेता महोत्सव में पहुंच कर चौहरमल बाबा का आशीर्वाद लेकर राज्य के सुख समृद्धि का कामना किया.महोत्सव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी पहुंचे.लेकिन जैसे ही सम्राट चौधरी मंच पर पहुंचे वहां मौजूद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर काला झण्डा दिखाना शुरू कर दिया. यह सब देख सम्राट चौधरी वहां से दो मिनट से कम समय में अपना भाषण खत्म कर निकल गए. माइक पर बोले ऐसा नहीं होता है अगर नीतीश को हटाना है तो बिना भाजपा के कोई दल ऐसा नहीं कर सकता.
दरअसल महोत्सव में सभी दल के नेता पहुंचे है. सुबह जब चिराग पासवान पहुंचे तब उनके जयकारे से पूरा इलाका गूंज रहा था.उनके चाहने वाले लोग उनकी गाड़ी को चारों ओर घेर कर उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.जो लोग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के मंच पर जाते ही हंगामा कर रहे थे वह कोई और नहीं बल्कि चिराग के समर्थक थे. यह सब देख सम्राट चौधरी खुद को असहज महसूस करने लगे. जिसके बाद मंच से दो मिनट में ही भाषण को खत्म कर वहां स निकल गए.
महोत्सव की राष्ट्रीय संयोजिका और भाजपा नेत्री अनामिका पासवान के निमंत्रण पर सम्राट चौधरी वहां पहुंचे थे.लेकिन हुटिंग देख वह असहज हो गए.उन्होंने माइक लिया और बोले ऐसे नहीं होता हैँ, आप अगर नितीश कुमार को हटाना चाहते हैँ तो ये भाजपा के सहयोग के बिना कतई संभव नहीं हैँ. मैं पहली बार अध्यक्ष बना इसलिए बाबा चौहर मल का आशीर्वाद लेने आया था.इतना कहकर सम्राट चौधरी तुरंत स्टेज से उतरे और अपने काफिले समेत मेले से निकल गये.
4+