बिहार(BIHAR) : बिहार के कैमूर ज़िले की रहने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने यूपी के सीएम पर एक गीत गाया था वो गीत था ‘यूपी में का बा’. जिसकी वजह से कुछ दिनों के अंदर ही वो काफी फेमस हो गई थी. लेकिन इस गाने ने यूपी सहित पूरे देश की राजनीति में भूचाल ला दिया था. जिसके बदले में उन्हें पुलिस और कोर्ट कचहरी तक के चक्कर लगाने पड़े थे. इनको यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब भी दिया था कि ‘यूपी में बा ‘बाबा’. लेकिन अब यूपी के बाद नेहा सिंह राठौर की एंट्री बिहार में हो चुकी है.
यूपी के बाद बिहार में नेहा सिह राठौर की एंट्री,गाने में क्या देखिए
नेहा सिंह राठौर ने एक नया गीत गाया है. जिसमें वो बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल कर रही हैं कि 15 साल चच्चा रहले 15 साल पप्पा, तबो ना मिटल बेरोजगारी के ठप्पा, का बा बिहार में का बा 2.0. इस गीत के माध्यम से वो बिहार में रामनवमी के जूलूस पर हो रहे दंगे, युवाओं की बेरोजगारी और बढ़ते आपराधिक दंगों पर सीएम नीतीश कुमार से बिहार में पसरे जंगल राज पर व्यंग करते हुए सवाल पूछ रही हैं.
क्या योगी आदित्यनाथ की तरह बिहार के सीएम देंगे जवाब ?
उनका ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के बाद बिहार की राजनीति में क्या तूफान आयेगा. और सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया क्या होगी. ये तो वक्त ही बतायेगा. लेकिन एक बात तो तय हैं कि इस गाने के बाद बीजेपी पार्टी इसका समर्थन करेगी या विरोध सबसे दिलचस्प होगा.
गाने पर क्या होगी बीजेपी पार्टी की प्रतिक्रिया
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीजेपी इस गाने का समर्थन नहीं कर सकती है. क्योंकि यूपी में का बा गाने के बाद नेहा सिंह राठौर पहले ही बीजेपी के निशाने पर हैं. और बिहार में विपक्षी पार्टी बीजेपी इसका विरोध करेगी तो नीतीश कुमार का समर्थन हो जायेगा. इसलिए बीजेपी इस गाने के विवाद से बाहर ही रहना पसंद करेगी.
कौन हैं नेहा सिंह राठौर जानिये क्यों हुई थी फेमस
आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर एक भोजपुरी भाषा की लोकगायिका हैं. जो अपने गीतों के जरिए भ्रष्टाचार, मंहगाई, गरीबी, और सरकार की कमियों पर सवाल उठाते हुए कटाक्ष करती हैं. नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर ज़िले की रहने वाली हैं.जो UP में का बा? और UP में का बा? पार्ट 2 से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी.अब इन सब के बाद इनका नया गीत 'बिहार में का बा' 2.0 बिहार और देश की राजनीति में कितना तहलका मचाता है.
4+