भागलपुर(BHAGALPUR) : बिहार के भागलपुर और नवगछिया में बड़ी संख्या में सस्ती गाड़ियों की नीलामी की गई है. बता दें कि नीलामी में एक हजार में बाइक और 10 हजार में कार की बोली लगाई जा रही थी. जिसके कारण वाहनों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग एक जुट हुए थे. बतातें चले कि शराब के अवैध काम में इस्तेमाल किए जाने वाली गाड़ियों को भागलपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से नीलामी की जा रही थी.
166 वाहनों की हुई निलामी
निलामी प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से ही खरमनचक स्थित उत्पाद विभाग के थाना परिसर में आयोजित की गई थी. इन वाहनों की नीलामी का आदेश निषेध विभाग की ओर से मिला था. नीलामी के लिए कुल 166 वाहनों को शामिल किया गया था. वाहनों में साइकिल, बाइक सहित कार, ट्रैक्टर समेत ट्रक को शामिल किया गया था. साथ ही इन वाहनों की किमत भी काफी कम रखी गई थी.
रिपोर्ट. आदित्य सिंह
4+