पांच साल की खोज 14 मार्च को पूरी हुई ,झारखंड का यह अधिकारी पढ़िए -असम में किस हालत में मिला !!

धनबाद (DHANBAD) : 5 साल बाद झारखंड के इस परिवार को उनका अभिभावक मिला. 14 मार्च की तिथि इस परिवार के लिए खुशखबरी लेकर आई. पता चला कि सिम्फर के लापता अधिकारी रूबेन मुर्मू असम के कोकराझार में है. फिर तो परिवार वाले बिना विलंब किए सड़क मार्ग से असम पहुंच गए और उन्हें लेकर धनबाद आए है. उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है. झारखंड का प्रसिद्ध रिसर्च संस्थान सिम्फ़र(धनबाद) के लापता वरीय अधिकारी 5 साल बाद घर लौटे है. उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं बताई गई है. वह असम में साधु के वेशभूषा में मिले है. कंबल ओढ़ कर एकांत में बैठे मिले.
21 मार्च 2020 को अचानक सिम्फ़र से लापता हो गए थे
अधिकारी के मिलने की सूचना उनकी पत्नी कामना मुर्मू ने धनबाद थाने को दी है. धनबाद के गोविंदपुर के रहने वाली कामना मुर्मू ने बताया है कि पूर्व में वह असम में रहते थे. पति सिम्फ़र वरीय तकनीकी अधिकारी थे. 21 मार्च 2020 को अचानक सिम्फ़र से लापता हो गए थे. गुमशुदकी की शिकायत धनबाद थाने में की गई थी. उसके बाद लापता अधिकारी की तलाश की गई ,लेकिन पता नहीं चला. हालांकि पुलिस तो शिथिल पड़ गई थी लेकिन परिवार वालों ने खोज जारी रखा. धनबाद सहित पूरे रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई. दूसरे प्रदेशों में भी तलाशा गया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. लेकिन परिवार के लिए 14 मार्च का दिन शुभ बनकर आया.
14 मार्च को असम होने की जानकारी परिवार को मिली
14 मार्च को जानकारी मिली तो पत्नी और बेटा असम गए. वहां से सड़क मार्ग से पति को लेकर धनबाद पहुंचे है. परिवार जनों के अनुसार 14 मार्च को असम में रहने वाली उनकी ननद ने बताया कि वह मार्केटिंग को गई थी. वहां देखा कि एक व्यक्ति एकांत में चादर ओढ़ ,टोपी पहन कर बैठा हुआ था. उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी. संदेह होने पर नजदीक गए तो पाया कि वह रूबेन मुर्मू जैसा है. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा लग रहा है. इसकी जानकारी उन्होंने असम बालजान थाना को दी. इसके बाद उन्हें लाने के लिए परिजन धनबाद से रवाना हुए. 6 अगस्त 2020 को इससे संबंधित शिकायत धनबाद पुलिस में की गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+