रांची (RANCHI) : रांची के क्रिकेट प्रमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेंट ग्राउंड में लंबे समय के बाद दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा लगने वाला है. जिसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, इरफान पठना, सुरेश रैना के साथ क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी जैसे तमाम अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मैदान में खेलते हुए आपकों नजर आएंगे.
आपकों बता दें कि लेजेंड्स लीग क्रिकेट मैच 18 नवंबर से शुरू हो रहा है. जिसमें रांची के जेएससीए को पांच मैचों की मेजबानी करने का मौका दिया गया है. वहीं लेजेंड्स लीग क्रिकेट का यह सीजन भारत के पांच शहर रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत में खेला जाएगा. फिलहाल मैचों की पूरी तैयारियां कर ली गई है. बताते चले कि रांची के जेएससीए स्टेडियम में लेजेंड्स लीग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
क्रिकेट फैंस में उत्साह
बता दें कि रांची के जेएससीए स्टेडियम को वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका तो नहीं मिला. लेकिन लेजेंड्स लीग का मैच होने से दर्शकों में काफी उत्साह है. कई दर्शक 2011 के टॉप भारतीय बल्लेबाज को खेलते हुए देख सकते है. इसके साथ ही जिन्हे वे हमेशा टीवी में देखा करते थे, उन्हे वे अपने सामने खेलते हुए देखेंगे. जिस वजह से लोगों में काफी उत्साह है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+