रांची(RANCHI): देश में केंद्रीय ऐजेंसी की धमक जारी है. इसके निशाने पर कई नेता और अधिकारी है. लेकिन इस धमक के बीच अब इंडिया गठबंधन NDA से दो-दो हाथ करने की तैयारी में है. झारखंड में CM हेमंत सोरेन ईडी की रडार पर है. तो दिल्ली में आप सांसद की गिरफ्तारी हुई है. इसे लेकर अब I.N.D.I.A गठबंधन झारखंड में बड़े आंदोलन की तैयारी में है. इसकी शुरुआत 9 अक्टूबर को रांची से की जाएगी. साथ ही आक्रोश मार्च निकाला कर राष्ट्रपति को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई पर रोक लगाने की गुहार लगाएंगे. आक्रोश मार्च को लेकर विशेष बैठक अल्बर्ट एक्का चौक स्तिथ सीपीआई के प्रदेश कार्यालय में की गई.
केंद्रीय एजेंसियों का किया जा रहा दुरूपयोग
इस बैठक में झामुमो जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने बताया कि देश में विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है. राज्य में मुख्यमंत्री को समन पर समन ईडी भेज रही है. यह बदले की भावना में केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है. केंद्रीय एजेंसी का दुरूपयोग किया जा रहा है. हाल ही में दिल्ली में पत्रकारों के यहां छापा पड़ा, आप सांसद को गिरफ्तार कर लिया गया. यह तानाशाही के खिलाफ़ अब जनता चुप नहीं बैठने वाली है. अब केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर लड़ाई जारी रहेगी.
जहां गैर भाजपा शाषित सरकार है, वहां एजेंसी का लिया जा रहा सहारा
वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश किरण ने कहा कि देश किस दौर से गुजर रहा है. यह किसी से छुपा नहीं है. जिस राज्य में गैर भाजपा शाषित सरकार है, वहां किस तरह से केंद्रीय एजेंसी काम कर रही है. केंद्रीय एजेंसी को प्रधानमंत्री अपने हाथों से नचा रहे है. अब I.N.D.I.A गठबंधन दल के तमाम नेता इसके खिलाफ सड़क पर आवाज़ उठाते रहेगें. उन्होंने बताया कि नौ अक्टूबर को जिला स्कूल चौक से राजभवन तक आक्रोश मार्च निकाला जाएगा. मार्च के दौरान एक ज्ञापन राज्यपाल के जरिये राष्ट्रपति को दिया जाएगा.
सीपीआई राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि केंद्र सरकार अब तानाशाही पर उतर गई है. कोई व्यक्ति अगर भाजपा के खिलाफ आवाज़ उठाता है. तो उसके पास ED और सीबीआई भेज दिया जाता है.ऐसा नहीं चलने वाला है. यह देश संविधान से चलता है ना कि तानाशाही से. 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ऐसे लोगों को जवाब देने का काम करेगी. साथ ही इस सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. हम आक्रोश मार्च के जरिये इस सरकार की शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+