रांची(RANCHI): राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या के बाद देश में क्षत्रिय समाज के लोगों में उबाल है.देश के सभी कोने में आक्रोश मार्च निकाल कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग की जा रही है.पूरे वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे है.साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की जा रही है. इसी कड़ी राजधानी रांची में विभिन्न क्षत्रिय संगठन के लोग सड़क पर उतर कर जम कर बवाल काटा. इस हत्या के पीछे एक बड़ी राजनीतिक साजिश बताया है.
क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि हत्या के पीछे एक बड़ी साजिश है.राष्ट्रीय स्तर पर इस हत्या की साजिश रची गई है.क्षत्रिय समाज के एक बड़े नेता सुखदेव सिंह थे उनकी हत्या के बाद देश में क्षत्रिय समाज के लोगों में रोष है. सरकार से सुखदेव सिंह लगातार सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे.लेकिन उनकी आवाज को दबा दिया गया. केंद्र सरकार से मांग आज पूरा क्षत्रिय समाज कर रहा है कि सभी दोषियों को फकड़ कर फांसी की सजा दी जाए.
क्षत्रिय समाज के प्रतुल शाहदेव ने कहा देश में राजपूतों के नेताओं के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है.देश में एक बड़े नेता के तौर पर क्षत्रिय सुखदेव सिंह थे. जिस तरह से उनकी हत्या की गई है. इससे साफ है कि कई दिनों से इस पूरे वारदात की रणनीति बनाई गई थी.राजस्थान की सरकार जाते जाते अपना परचम छोड़ गई.शुरू से ही कांग्रेस सरकार क्षत्रिय विरोधी रही है लेकिन चुनाव के आखरी दिन भी अपना चरित्र दिखा दिया.
4+