टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- झारखंड में चक्रवातीय तूफान मिचौंग का असर दिखाई पड़ने लगा है. कल शाम से ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है और आसमन में बादल छाए हुए हैं. सुबह हल्की ठंडक के साथ-साथ कई जगहों पर पानी भी बरसा. जिससे लोग घरों में ही दुबके रहे. मौसम विभाग के मुताबिक मिचौंग तूफान के चलते राज्य के कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कई इलाकों में बारिश हो रही है.
मिचौग का दिख रहा असर
मौसम विभाग ने राज्य के मध्य और दक्षिणी इलाकों में पानी बरसने की संभावना जताई है. कई जगहों पर बारिश होने के चलते मौसम का मिजाज भी बदला है और हल्की ठंड भी बढ़ी है. राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में तापमान में नीचे गिरा है. गिरावट दर्ज की गयी है। तापमान में चार डिग्री की गिरावट आयी है।
अभी आसमान में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने चक्रवातीय तूफान मिचौग के असर अभी रहने की बात कही है , जिसके चलते झारखंड में भी इसका असर देखने को मिलेगा. संकेत दिए गये है कि बुधवार और गुरुवार को साइक्लोन मिचौंग का असर राज्य के कई हिस्सों में ज्यादा नजर आयेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि आज से ही राज्य के कई हिस्सो में तूफान का असर दिखने लगेगा. गुरुवार को भी तूफान का असर राज्य के कई हिस्सों में दिखेगा.
शुक्रवार से मौसम साफ होने का अनुमान
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मिचौग का असर शुक्रवार से कम होने लगेगा. मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. रांची में बुधवार के मौसम के बारे में बताया गया था कि आसमान में बादल नजर आयेंगे . इस दौरान हल्की हवा चलेगी औऱ छिटपुट बारिश के भी आसार जताया था. सर्दी भी बढने का अनुमान जताया गया था. हालांकि, ऐसा ही मौसम भी देखने को मिलेगा .
4+