RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में निकली एक और बड़ी वैकेंसी, 9 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

RRB ALP Recruitment 2025: आरआरबी ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कर दिया गया है.इस भर्ती के जरिए 9970 पद भरे जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मई तक है. योग्य उम्मीदवार को आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
जानिए क्या है जरूरी योग्यता
आरआरबी ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री भी होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. 1 जुलाई, 2025 के आधार पर आयु की गणना की जाएगी. साथ ही रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी 1, सीबीटी 2 परीक्षा, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा.
ऐसे करें पाएंगे आवेदन
सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
इसके बाद असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करे
फिर अप्लाई लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें
अब फाॅर्म भरें और मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
4+