BREAKING: पहले भाजपा और अब आजसू नेता की दिनदहाड़े हत्या, सड़कों पर दिख रहा बवाल

रांची (RANCHI): आजसू नेता भूपल साहू के हत्या से लोगों में उबाल है. आक्रोशित लोगों ने पंडरा से रातू तक सभी व्यवसायिक संस्थानों को बंद करा दिया है. कृषि बाजार भी बंद कराया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है. फिलहाल पंडरा रोड पर यातायात बाधित है.
जानिए क्या है पूरा मामला
गुरूवार की शाम राजधानी रांची में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पंडरा इलाके में एक जूता दुकानदार की गला रेत दिया. घटना के बाद आनन-फानन में दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने मृत घोषिक तक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे लेकिन अपराधी तबतक फरार हो चुके थे. दुकानदार का नाम भूपाल साहू था. वह चटकपुर के सरना टोली का रहने वाला है. भूपाल की दुकान 'विशाल फुटवियर' पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पास है. घटना की खबर फैलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान भूपाल साहू को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है और अपराधी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
4+