रोहतास(ROHTAS): भाजपा अपने आप को एक हिंदुत्व कहे जाने वाली पार्टी कहती है. लेकिन जिस तरह से सासाराम सांसद छेदी पासवान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उससे कुछ और ह नजर आता है. इस वीडियो में सांसद छेदी पासवान एक कार्यक्रम में जूता पहनकर आरती करते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ उसके बाद लोगों के बीच यह आग की तरह फैलने लगा और लोगों के द्वारा तरह तरह के कमेंट किए जाने लगे. लोगों के अनुसार सांसद छेदी पासवान अपना संस्कार इस कदर भूल गए हैं. कि उन्हें आभास भी नहीं है कि आरती के दौरान किस तरह से रहना चाहिए. आरती के समय पुजारी नंगे पांव नजर आ रहे हैं. जबकि भाजपा सांसद छेदी पासवान जूता पहनकर आरती करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. जिसके बाद लोगों के द्वारा उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है.
भाजपा सांसद की हो रही आलोचना
लोग यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि भाजपा अपने आप को संस्कारी पार्टी तो कहती है लेकिन उसके एक सांसद अपना संस्कार भूल गए हैं. वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि सांसद छेदी पासवान तिलौथू स्थित सोन गंगा आरती कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए थे. वहीं पर जब आरती की थाल उन्हें दी गई, तो उन्होंने जूता पहने हुए उस आरती के थाल को लेकर आरती करना शुरू कर दिया. हालांकि कहा तो यह भी जा रहा है कि उसी समय लोगों के द्वारा इस तरह की चर्चा शुरू कर दी गई थी. लेकिन सांसद होने के कारण कोई कुछ नहीं कह पाया. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ उसके बाद से सांसद की आलोचना हो रही है और उन्हें संस्कार का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है. शायद सांसद छेदी पासवान को आभास भी नहीं होगा कि उनसे इस कार्यक्रम में हुई छोटी सी भूल एक बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा कर सकती है.
वहीं एक कार्यक्रम में भाग लेने भाजपा सांसद छेदी पासवान रोहतास जिले के धौड़ाह गये थे जहाँ लोगो ने गांवो का कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया. जिसके बाद सांसद छेदी पासवान ने कहा कि किसी ने काम के लिये कहा क्यों नहीं ? क्यों कि "माई भी तभी दूध पिलाती है जब बच्चा रोता है ".
4+