RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव आज करेंगे नामांकन


पटना(PATNA):आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन(Nomination of Lalu Prasad Yadav ) करेंगे. वे पार्टी के नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय में नामांकन करेंगे. नामांकन के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहेंगे. लालू यादव का राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है.
लालू के निर्विरोध चुने जाने की पूरी उम्मीद
जानकारी के मुताबिक लालू यादव फिर से आरजेडी अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं. यह पहली बार है जब दिल्ली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन हो रहा है.बता दें कि 10 अक्टूबर को लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी. इसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके पहले 9 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.
4+